Indigo Flight: दिल्ली से बेंगलुरु इंडिगो विमान का एक इंजन बंद होने के बाद लगी थी आग, जांच में हुआ खुलासा
इंडिगो के विमान में एक इंजन के बंद हो जाने से आग लगी थी। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है। शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उड़ान भरने से पहले ही विमान के एक इंजन में आग लग गई थी।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Sun, 30 Oct 2022 05:21 AM (IST)
नई दिल्ली, प्रेट्र: इंडिगो के विमान में एक इंजन के बंद हो जाने से आग लगी थी। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है। शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उड़ान भरने से पहले ही विमान के एक इंजन में आग लग गई थी। इसके चलते विमान को उड़ान भरने से पहले ही रोक लिया गया और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। विमान बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाला था और उसमें 184 यात्री सवार थे।
उड़ान भरने के पहले बंद हुआ इंजन
सूत्रों ने बताया कि जांच में पता चला है कि विमान के दूसरे नंबर के इंजन ने काम करना बंद कर दिया था। इससे इंजन में हवा का प्रवाह बढ़ गया। हवा का प्रवाह बढ़ने से इंजन के जिस भाग से धुएं का निकास होता है वहां से चिन्गारी निकलने लगी थी। चालक दल के सदस्यों ने आग को बुझाने के लिए अग्निशामक का उपयोग किया था।इससे पहले, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच कराने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अभी प्राथमिकता विस्तृत जांच और आग लगने के कारणों का पता लगाना है।