Move to Jagran APP

कंटेनर जहाज एमएससी मेसिना के इंजन में लगी आग, मदद के लिए भारतीय तटरक्षक ने विमान को किया तैनात

भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि कंटेनर जहाज एमएससी मेसिना के इंजन में शुक्रवार को आग लग गई। यह कंटेनर जहाज पोर्ट ब्लेयर से लगभग 425 एनएम (समुद्री मील) की दूर पर कोलंबो (श्रीलंका) से सिंगापुर के रास्ते में था।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Sat, 26 Jun 2021 10:12 PM (IST)
Hero Image
जहाज का का एक क्रू मेंबर लापता बताया जा रहा है
नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय तटरक्षक बल ने बताया कि कंटेनर जहाज एमएससी मेसिना के इंजन में शुक्रवार को आग लग गई। यह कंटेनर जहाज पोर्ट ब्लेयर से लगभग 425 एनएम (समुद्री मील) की दूर पर कोलंबो (श्रीलंका) से सिंगापुर के रास्ते में था। इस पर 28 क्रू मेंबर सवार थे। आग की सूचना के साथ ही इस कंटेनर जहाज का का एक क्रू मेंबर लापता बताया गया। आग में काबू पाने के लिए आइसीजी जहाज और विमान तैनात किए गए।

भारतीय तटरक्षक ने कहा कि पोर्ट ब्लेयर में नाविक बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) पास में तैनात एमएससी डेइला (कंटेनर जहाज) से मदद कर रहा है। भारतीय तटरक्षक के जहाज और विमान को तैनात किया गया है।