Goa Murder Case: पहले चार वर्षीय बेटे को कफ सिरप की दी हैवी डोज, फिर तकिये से दबाया मुंह; इस तरह मासूम को उतारा मौत के घाट
गोवा पुलिस ने उस कमरे से कफ सिरप की दो खाली बोतलें बरामद की हैं जहां आरोपित सीईओ सूचना सेठ दो रात रुकी थी और वारदात को अंजाम दिया था। इस बीच गोवा पुलिस ने उसके अलग रहे पति वेंकटरमन को भी पूछताछ के लिए उसके समक्ष पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। पुलिस कर रही है मामले की जांच।
बेंगलुरु, आइएएनएस। बेंगलुरु की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप कंपनी की सीईओ मां ने गोवा के एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने चार साल के बेटे की गला दबाकर हत्या करने से पहले उसे कफ सिरप की हैवी डोज दी थी। इसके बाद उसने बच्चे का तकिये से मुंह दबा दिया था, जिससे उसका दम घुट गया और जान चली गई।
गोवा पुलिस ने उस कमरे से कफ सिरप की दो खाली बोतलें बरामद की हैं, जहां आरोपित सीईओ सूचना सेठ दो रात रुकी थी और वारदात को अंजाम दिया था। इस बीच गोवा पुलिस ने उसके अलग रहे पति वेंकटरमन को भी पूछताछ के लिए उसके समक्ष पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।
सूचना सेठ का अपने पति से तलाक के लिए चल रहा है केस
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पुलिस को मामले की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। 39 वर्षीय सूचना सेठ का अपने पति से तलाक का केस चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि बच्चे से मुलाकात का अधिकार मिलने के बाद पिता वेंकटरमन रविवार को अपने बेटे से मिलने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता से बेंगलुरु पहुंचा था, लेकिन इससे पहले ही सूचना सेठ शनिवार को बच्चे को लेकर गोवा चली गई थी।अपने पिता से न मिल पाए बेटा इसलिए उठाया यह कदम
पुलिस जांच से पता चला है कि बच्चे ने रविवार को अपने पिता से वीडियो काल पर बात की थी। सेठ ने कबूल किया कि वह कतई नहीं चाहती थी कि उसका बेटा अपने पिता से बात करे। पिता को बच्चे से सदा-सदा के लिए दूर करने के लिए उसने यह कदम उठाया।