Indian Air Force: नाल एयरबेस पर स्वदेशी LCA मार्क 1A की पहली टुकड़ी होगी तैनात, HAL मार्च तक वायुसेना को सौंपेगा पहला विमान
भारतीय वायुसेना पाकिस्तानी मोर्चे के निकट राजस्थान के बीकानेर स्थित नाल एयरबेस पर स्वदेशी एलसीए मार्क 1ए युद्धक विमान की पहली टुकड़ी को जल्द ही तैनात कर देगी। हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) वायुसेना को फरवरी-मार्च तक पहला एलसीए मार्क1ए विमान सौंप देगा। एलसीए मार्क1ए युद्धक विमान की टुकड़ी को बीकानेर के नाल वायु सैनिक अड्डे पर तैनात किया जाएगा ।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 10 Dec 2023 11:59 PM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना पाकिस्तानी मोर्चे के निकट राजस्थान के बीकानेर स्थित नाल एयरबेस पर स्वदेशी एलसीए मार्क 1ए युद्धक विमान की पहली टुकड़ी को जल्द ही तैनात कर देगी। यह युद्धक विमान मौजूदा समय में तैनात एलसीए मार्क1 तेजस युद्धक विमानों से अधिक आधुनिक हैं। यह स्वदेशी रडारों और वैमानिकी से लैस हैं।
बीकानेर के नाल वायु सैनिक अड्डे पर किया जाएगा तैनात
रक्षा सूत्रों के अनुसार, हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) वायुसेना को फरवरी-मार्च तक पहला एलसीए मार्क1ए विमान सौंप देगा। एलसीए मार्क1ए युद्धक विमान की टुकड़ी को बीकानेर के नाल वायु सैनिक अड्डे पर तैनात किया जाएगा। इसे मिग-21 बिसन की दो टुकड़ियां (स्क्वाड्रन) में से एक में शामिल किया जाएगा।
बड़े पैमाने पर हो रहा है एलसीए मार्क1ए विमान का उत्पादन
एलसीए मार्क1ए विमान का उत्पादन अब बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। फिलहाल 83 ऐसे विमान निर्माणाधीन हैं, जबकि केंद्र सरकार ने 97 और एलसीए मार्क1ए विमानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है।एचएएल ने एलसीए मार्क1ए युद्धक विमानों के उत्पादन की दर बढ़ा दी है और उम्मीद की जा रही है कि वर्ष 2025 तक हर साल 24 एलसीए मार्क1ए युद्धक विमानों का उत्पादन हो सकेगा। वायुसेना एलसीए श्रेणी के विमानों को मिग श्रृंखला के विमानों से बदल देगी। एलसीए मार्क1ए विमान मिग-21, मिग-23 और मिग-27 विमानों की जगह लेगा।यह भी पढ़ेंः Indian Air Force: अब रणभूमि में कई टन वजनी जरूरत के सामानों को भी गिरा सकेगी वायु सेना, टेस्ट हुआ सफल
मिग-23 और मिग-27 को वायुसेना ने कर दिया है बाहर
खास बात यह है कि वायुसेना ने मिग-23 और मिग-27 को पहले ही बाहर कर दिया है। हालांकि ¨वटेज माने जाने वाले मिग-21 की दो लकड़ियों को भी जल्द ही वायुसेना से रिटायर कर दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय वायुसेना भविष्य में मिराज-2000 और जैगुआर विमानों की जगह भी इन्हीं एलसीए मार्क1ए युद्धक विमानों को शामिल करेगी।