Move to Jagran APP

Gujarat News: सूरत से 1.5 करोड़ की मेफेड्रोन बरामद, पांच हुए गिरफ्तार

गुजरात के सूरत शहर से अपराध शाखा के कर्मियों को बड़ी कामयाबी मिली है। सूरत शहर से करीब 1.5 करोड़ रुपये की कीमत के मेफेड्रोन के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों ने इस मेफेड्रोन को मुंबई से खरीदा था। सभी पांचों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।

By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 16 Nov 2024 06:51 PM (IST)
Hero Image
सूरत से 1.5 करोड़ की मेफेड्रोन बरामद (फोटो- जागरण)
पीटीआई, सूरत। Surat Crime News: गुजरात के सूरत शहर से शनिवार को दो अलग-अलग मामलों में करीब 1.5 करोड़ रुपये की कीमत के मेफेड्रोन के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान सूरत शहर की अपराध शाखा के कर्मियों ने हजीरा-सयान रोड पर मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों के पास से 1 करोड़ रुपये की कीमत का 974 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया।

जिन व्यक्तियों के पास से ये मेफेड्रोन बरामद हुआ है, इनकी पहचान तामिर शेख (20) और साहिद दीवान (19) के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने इस मामले में क्या कहा?

वहीं, सूरत अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों ने भागने की कोशिश की और एक खेत में छिप गए, लेकिन करीब छह घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद उन्हें पकड़ लिया गया। संबंधित मामले में, 55 लाख रुपये की कीमत के 554 ग्राम मेफेड्रोन के साथ तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मेफेड्रोन को उन्होंने मुंबई से खरीदी थी।

अन्य तीन व्यक्तियों की पहचान अधिकारी इरफानखान पठान, मोहम्मद रफीक और असफाक कुरैशी के रूप में की गई। शाखा से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि सभी पांचों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं और तस्करी नेटवर्क की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:

 महाराष्ट्र चुनाव: ठाणे में एसएसटी का बड़ा एक्शन, गाड़ी से 5.55 करोड़ रुपये कैश किया जब्त

Kolkata: 40 साल में पहली बार 5 घंटों के लिए बंद रहेगा हावड़ा ब्रिज, जानिए इसके पीछे की वजह