विदेश मंत्री एस जयशंकर नौ दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हुए रवाना, UNGA के 78वें सत्र को करेंगे संबोधित
विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) की शुक्रवार से नौ दिवसीय अमेरिका की यात्रा शुरू हुई। अपनी यात्रा के दौरान एस जयशंकर सबसे पहले न्यूयॉर्क जाएंगे जहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा वह ग्लोबल साउथ (Global South) को लेकर एक स्पेशल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन के बाद एस जयशंकर वाशिंगटन डीसी जाएंगे।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 22 Sep 2023 04:30 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) की शुक्रवार से नौ दिवसीय अमेरिका की यात्रा शुरू हुई। अपनी यात्रा के दौरान, एस जयशंकर सबसे पहले न्यूयॉर्क जाएंगे, जहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा वह ग्लोबल साउथ (Global South) को लेकर एक स्पेशल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
वाशिंगटन में अपने समकक्ष से करेंगे मुलाकात
संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन के बाद एस जयशंकर वाशिंगटन डीसी जाएंगे, जहां वह अपने समकक्ष से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वह 27 सितंबर से 30 सितंबर के बीच वाशिंगटन डीसी में रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः Kerala: 'भारत का मतलब देश की परंपरा, संस्कृति से है', तिरुवनंतपुरम में बोले केंद्रीय विदेश मंत्री जयशंकर
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा,
22 से 26 सितंबर तक न्यूयॉर्क की अपनी यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें वार्षिक सत्र में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। ग्लोबल साउथ के लिए भारत के समर्थन को ध्यान में रखते हुए, विदेश मंत्री एक विशेष कार्यक्रम 'इंडिया-यूएन फॉर ग्लोबल साउथ: डिलीवरिंग फॉर डेवलपमेंट' की मेजबानी करेंगे।