Tarun Gogoi Passed Away : असम के लगातार 15 साल मुख्यमंत्री और 6 बार सांसद रहे गोगोई का निधन
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार को निधन हो गया। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा ने यह जानकारी दी। सुबह उनकी स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई थी। कोरोना संक्रमित कांग्रेस नेता का इलाज पिछले एक महीने से गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था।
Former Assam CM and Congress leader Tarun Gogoi ( in file photo) passes away in Guwahati, announces state health minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/UBn3AS2CEF
— ANI (@ANI) November 23, 2020
अस्पताल पहुंचे कई नेताAssam Chief Minister Sarbananda Sonowal pays last respects to the mortal remains of former Chief Minister Tarun Gogoi, at GMCH hospital in Guwahati. pic.twitter.com/NHbJy7ORyr
— ANI (@ANI) November 23, 2020
सोमवार सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (जीएमसीएच) के अधीक्षक अभिजीत सरमा ने बताया कि 80 साल की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता कोरोना वायरस से जुड़ी जटिलताओं के कारण अपना उपचार करवा रहे हैं। नौ चिकित्सकों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया, 'सर (गोगोई) की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति बहुत नाजुक है और डॉक्टर बेहतर प्रयास कर रहे हैं।' असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा, तरुण गोगोई के बेटे गौरव के साथ जीएमसीएच में ही मौजूद हैं। उनके बेटे और सांसद गौरव गोगोई ने 21 को ये खबर ट्विटर के जरिए दी थी कि उनके पिता के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया है।Assam: AIUDF chief Badruddin Ajmal & Assam Pradesh Congress Committee President Ripun Bora today visited Guwahati Medical College Hospital to check on Former Assam CM Tarun Gogoi's health.
"We're praying for his early recovery as he's in a critical condition," said AIUDF chief. pic.twitter.com/JhNWrYzPLL
— ANI (@ANI) November 23, 2020