Move to Jagran APP

पीएम मोदी के लिए पुतिन की टिप्पणी को पूर्व दूतों ने बताया भारतीय कूटनीति के लिए गर्व का क्षण

रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को पीएम मोदी को एक बड़ा देशभक्त कहा था। रूसी राष्ट्रपति द्वारा की गई पीएम मोदी की प्रशंसा को दिल्ली में यहां के पूर्व दूतों ने भारतीय कूटनीति के लिए गर्व का क्षण‌ बताया है।

By AgencyEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Fri, 28 Oct 2022 09:35 PM (IST)
Hero Image
पूर्व भारतीय राजदूत वेंटेकेश वर्मा ने कहा, 'इन चमकदार शब्दों में किसी अन्य नेता की ऐसी प्रशंसा नहीं हुई।
नई दिल्ली, एएनआई। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पूर्व दूतों ने उस टिप्पणी की सराहना की है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को एक सच्चा देशभक्त कहा है। बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को प्रगतिशील रास्ते पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है। जिसपर नई दिल्ली में यहां के पूर्व दूतों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह 'भारतीय कूटनीति के लिए गर्व का क्षण' है।

क्या कहा वैश्विक वल्दाई सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन ने

पूर्व दूतों ने कहा, 'वैश्विक वल्दाई सम्मेलन में राष्ट्रपति पुतिन ने मेक इन इंडिया के माध्यम से भारत के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और सम्मेलन में एक स्वतंत्र विदेश नीति के संचालन को बहुत अच्छी तरह से प्राप्त किया गया। उन्होंने पीएम मोदी की तुलना एक आइसब्रेकर से की जो किसी भी कठिनाई के बावजूद लगातार आगे बढ़ता है।'

इसके अलावा, रूस में पूर्व भारतीय राजदूत वेंटेकेश वर्मा, जो कल मास्को सम्मेलन में उपस्थित थे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत और रूस में कोई मतभेद नहीं है। पीएम मोदी के पुतिन के अनुरोध पर, रूस ने भी भारत को पहले की तुलना में 7 गुना अधिक उर्वरक (Fertilizer) दिया था। यह भारत के लिए गर्व का क्षण है। भारत को एक विकसित अर्थव्यवस्था और अग्रणी वैश्विक शक्ति बनाने में पीएम मोदी के योगदान की उच्च अंतरराष्ट्रीय मान्यता का प्रतीक है।

पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच का संबंध

पूर्व भारतीय राजदूत वेंटेकेश वर्मा ने कहा, 'इन चमकदार शब्दों में किसी अन्य नेता की ऐसी प्रशंसा नहीं हुई। इससे यह भी पता चलता है कि भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी न केवल मजबूत है, बल्कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच उत्कृष्ट व्यक्तिगत संबंधों के कारण और भी मजबूत हो रही है।'

पुतिन ने की पीएम मोदी की प्रशंसा

आपको बता दें कि मॉस्को में वल्दाई क्लब सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पुतिन ने कहा, 'पीएम मोदी एक महान देशभक्त हैं जो कुछ अलग करने या कुछ सीमित करने के किसी भी प्रयास के बावजूद एक स्वतंत्र विदेश नीति को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि भारत का भविष्य बहुत अच्छा है और वैश्विक मामलों में इसकी भूमिका बढ़ रही है।'

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया यूजर्स की शिकायतों के समाधान के लिए 3 महीने में अपीलीय पैनल का होगा गठन, अधिसूचना जारी

यह भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा की सबसे कमजोर कड़ी को सुधारने की तैयारी, अफसरों की ट्रेनिंग में जुटा सड़क परिवहन मंत्रालय