Chandrayaan 2 की मदद से ही चंद्रयान 3 कर पा रहा सफल यात्रा, ISRO के पूर्व निदेशक ने ऐसा क्यों कहा?
Chandrayaan New Update इसरो के पूर्व निदेशक के सिवन ने बताया कि अतरिक्ष यान काफी अच्छे से काम कर रहा है। सिवन ने बताया कि मिशन की सफलता के लिए हमने जो बदलाव किए वो काफी लाभदायक रहे हैं। पूर्व निदेशक सीवन ने कहा कि हमने पिछली बार लैंडिंग प्रक्रिया के बाद डेटा देखा था उसके आधार पर इस मिशन में सुधारात्मक उपाय किए गए हैं।
पिछली गलतियों से सीखा
हमने जो सुधार किया था उससे कहीं अधिक हमने पाया है। जहां भी मार्जिन कम है, हमने उन मार्जिन को बढ़ाया... चंद्रयान 2 से हमने जो सबक सीखा है, उसके आधार पर सिस्टम अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है
#WATCH | Bengaluru: On Chandrayaan 3 mission, former director of ISRO, K Sivan says, "Last time after the landing process, we had gone through the data...Based on that, corrective measures have been taken. Not only that, we did something more than what we corrected. Wherever the… pic.twitter.com/zC1dAcMXnF
— ANI (@ANI) August 21, 2023