पाक के पूर्व राजनयिक ने माना, भारत ने की थी बालाकोट एयर स्ट्राइक
पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने एक टीवी शो में स्वीकार किया है कि 26 फरवरी 2019 को बालाकोट पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की गई थी। यह स्वीकरोक्ति उस पूर्व राजनयिक की है जो टीवी बहस में पाकिस्तानी सेना का पक्ष लेते हैं।
By Arun kumar SinghEdited By: Updated: Sat, 09 Jan 2021 11:17 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने एक टीवी शो में स्वीकार किया है कि 26 फरवरी, 2019 को बालाकोट पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की गई थी। यह स्वीकरोक्ति उस पूर्व राजनयिक की है, जो टीवी बहस में पाकिस्तानी सेना का पक्ष लेते हैं। यह पाकिस्तान के उस दावे के बिल्कुल विपरीत है, जिसमें इमरान सरकार ने कहा था कि एयर स्ट्राइक में कोई नुकसान नहीं हुआ था।
आगा हिलाली बोले, अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके भारत ने युद्ध जैसा काम कियाबता दें कि पुलवामा हमले के बदले में भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। आगा हिलाली ने कहा, 'भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके युद्ध जैसा काम किया। हमारा लक्ष्य उनसे अलग था। हमने उनके बड़े अधिकारियों को निशाना बनाया। हमारे द्वारा उठाया गया कदम पूरी तरह वैध था, क्योंकि वे सेना के आदमी थे। हमने उस समय कहा था कि इस कार्रवाई में कोई हताहत नहीं हुआ। अब हमने उनसे कहा है कि वे जो भी करेंगे, हम सिर्फ उसका जवाब देंगे।'
अयाज सादिक ने भी खोला था राजहिलाली पाकिस्तानी उर्दू चैनल हम न्यूज पर बहस के दौरान बोल रहे थे। पूर्व राजनयिक द्वारा यह रहस्योद्घाटन पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज के नेता अयाज सादिक की टिप्पणी के बाद सामने आया है। बता दें कि सादिक ने अक्टूबर 2020 में देश की नेशनल असेंबली में कहा था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक महत्वपूर्ण बैठक में कहा था कि यदि पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा नहीं किया गया तो भारत रात नौ बजे पाकिस्तान पर हमला कर देगा। सादिक ने कहा था कि जब कुरैशी संसदीय दल के नेताओं की बैठक में यह जानकारी दे रहे थे तो पाकिस्तान सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर हिल रहे थे।
Disclaimer: यह स्टोरी एएनआई द्वारा दिए गए तथ्यों के आधार पर बनाई गई थी। बाद में तथ्यों को सत्यापित करने के बाद इसमें जरूरी तब्दीली की गई है।