Quad: आस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम ने मोदी और शिंजो आबे को बताया क्वाड का जनक, कहा- विश्व को होना चाहिए आभारी
भारत एक ऐसा देश है जो हमेशा से आस्ट्रेलिया के लिए स्वाभाविक साझीदार रहा है। चीन के साथ संबंधों के बारे एबाट ने कहा कि आस्ट्रेलिया का चीन की जनता से कोई विरोध नहीं है। वे हर जगह हैं। समस्या केवल चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से है।
By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Sat, 04 Mar 2023 09:41 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबाट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को क्वाड्रिलेटरल सिक्यूरिटी डायलाग (क्वाड) का जनक बताते हुए शनिवार को कहा कि क्वाड एक अनोखा संगठन है और विश्व को इन दोनों नेताओं का आभारी होना चाहिए।आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते के बारे में आस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम ने कहा, 'समय के साथ यह उत्तरोत्तर मजबूत होता चला गया।
भारत एक करीबी रणनीतिक साझीदार: आस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम
पिछले वर्ष पहले हमने जिस ईसीटीए आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया, वह इस नई शक्ति का प्रतीक है।' एबाट ने कहा, 'मेरा मानना है कि आस्ट्रेलिया के मंत्रियों का दल पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली में है और पीएम एक हफ्ते में आने वाले हैं। यह भी शक्ति और संबंध गहरा होने का प्रतीक है। 'नई दिल्ली के साथ संबंध के बारे में पूर्व पीएम ने कहा कि भारत एक करीबी रणनीतिक साझीदार है।
भारत एक ऐसा देश है जो हमेशा से आस्ट्रेलिया के लिए स्वाभाविक साझीदार रहा है। चीन के साथ संबंधों के बारे एबाट ने कहा कि आस्ट्रेलिया का चीन की जनता से कोई विरोध नहीं है। वे हर जगह हैं। समस्या केवल चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से है। यह पार्टी आक्रामक रूप से वैश्विक प्रभुत्व हासिल करने में जुटी है।
एबाट ने कहा, 'अपने सभी पड़ोसियों को धमकाने वाला चीन ताइवान पर गिद्ध दृष्टि जमाए बैठा है। मेरा कहना है कि ताइवान पर उसके कब्जे का कोई भी प्रयास भयावह होगा। यह यूक्रेन युद्ध से भी बड़ा होगा। 'भाजपा मुख्यालय में जेपी नड्डा से मुलाकात कीआस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम एबाट ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुलाकात की। यह मुलाकात 'भाजपा को जाने' अभियान के तहत हुई।