Move to Jagran APP

Kerala: केरल में जज को धमकी देने के आरोप में चार गिरफ्तार, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा; पीएफआइ से जुड़ा है मामला

केरल पुलिस ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में फैसला सुनाने वाले जज को धमकी देने के आरोप में चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। केरल पुलिस ने बुधवार को मावेलिक्कारा के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीजी श्रीदेवी को मिली धमकियों को गंभीरता से लेते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। जांच अभी जारी है।

By Jagran News Edited By: Jeet KumarUpdated: Fri, 02 Feb 2024 03:00 AM (IST)
Hero Image
केरल में जज को धमकी देने के आरोप में चार गिरफ्तार,
पीटीआई, अलाप्पुझा। केरल पुलिस ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में फैसला सुनाने वाले जज को धमकी देने के आरोप में चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

केरल पुलिस ने बुधवार को मावेलिक्कारा के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीजी श्रीदेवी को मिली धमकियों को गंभीरता से लेते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जल्द ही सामने आएगी, क्योंकि जांच अभी भी जारी है।

अदालत ने मंगलवार को अलप्पुझा जिले में 2021 में हुई भाजपा नेता की हत्या के मामले में अब प्रतिबंधित संगठन पीएफआइ से जुड़े 15 लोगों को मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद इंटरनेट मीडिया में न्यायाधीश के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट सामने आए और प्रसारित किए गए।