Move to Jagran APP

G-20 Summit: 1 दिसंबर 2022 से भारत के पास होगी जी-20 की अध्‍यक्षता, एजेंडा चुनने का होगा अधिकार

G-20 Summit वर्ष 2023 में जी-20 देशों के सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता भारत करेगा। 1 दिसंबर से ही उसको इसकी मेजबानी का अधिकार मिल जाएगा और दिसंबर में ही इसके तहत होने वाली बैठकों का दौर भी शुरू हो जाएगा।

By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 15 Nov 2022 03:10 PM (IST)
Hero Image
भारत अगले वर्ष होने वाले इस सम्‍मेलन का एजेंडा तैयार करेगा।
नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। इंडोनेशिया के बाली में जारी जी-20 सम्‍मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। ये सभी मुद्दे वो हैं जिनसे विश्‍व और उसकी अर्थव्‍यवस्‍था प्रभावित होती है। इस बार इसकी मेजबानी इंडोनेशिया के पास है, इसलिए वो इसका अध्‍यक्ष है। इस सम्‍मेलन के बाद 1 दिसंबर से भारत को इसका अध्‍यक्ष बनाया जाएगा और अगले वर्ष इसकी मेजबानी भारत करेगा। आपको बता दें कि मेजबान देश इस सम्‍मेलन में जिन मुद्दों पर चर्चा होगी उसका खाका तैयार करने का अधिकारी होता है। इस लिहाज से भारत अगले वर्ष होने वाले इस सम्‍मेलन का एजेंडा तैयार करेगा।

जी-20 एक प्रमुख संगठन 

आपको बता दें कि जी-20 अंतरराष्‍ट्रीय आर्थिक साझेदारी का एक प्रमुख संगठन है जो विश्‍व की कुल जीडीपी में 80 फीसद से अधिक का योगदान देता है। जी-20 देशों के बीच विश्‍व के कुल व्‍यापार का करीब 75 फीसद व्‍यापार होता है और यहां पर विश्‍व की करीब दो तिहाई आबादी रहती है। इस लिहाज से भारत को मिलने वाली इस सम्‍मेलन की मेजबानी की काफी अहमियत है।

थीम और लोगो हो चुका है जारी 

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही इसकी सम्‍मेलन की थीम और लोगों वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जारी भी किया था। इस मौके पर उन्‍होंने कहा था कि जी-20 का लोगो केवल एक निशान मात्र नहीं है बल्कि भारत के लोगों की अनुभूति है जो भारत की वसुदेव कुटुंबकम के सिद्धांतों पर आधारित है।

एजेंडे में ये बातें होंगी शामिल 

गौरतलब है कि जी-20 देशों के सम्‍मेलन का अध्‍यक्ष कोई भी हो, लेकिन इसमें चर्चा के लिए लाए जाने वाले एजेंडे में विश्‍व की अर्थव्‍यस्‍था में सुधार, विश्‍व के पर्यावरण में सुधार, कार्बन उत्‍सर्जन में कटौती, विश्‍व के सामने आई चुनौतियों का हल शामिल होता है। इसके अलावा इसमें द्व‍िपक्षीय मुद्दों पर भी वार्ता होती है। भारत में अगले वर्ष होने वाले जी-20 सम्‍मेलन के एजेंडे में भी ये सभी शामिल होगा।

वसुदेव कुटुंबकम पर आधारित थीम 

आने वाले समय में जो जी-20 सम्‍मेलन होगा उसकी थीम वासुदेव कुटुंबकम और एक धरती, एक परिवार और एक भविष्‍य पर आधारित है। इसका लोगो भी विश्‍व को एक परिवार के रूप में ही दिखाता है। 2023 के लोगों में कमल के फूल पर पृथ्‍वी को दिखाया यगा है। कमल के फूल की सात पंखुडि़यां धरती के सात महाद्वीप को प्रतिबिंबित करती हैं। इसके नीचे देवनागरी में भारत लिखा है। भारत को इसकी मेजबानी मिलने के साथ ही इसकी बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा। इसके तहत 4-7 दिसंबर 2022 में शेरपा बैठक, 12-15 दिसंबर 2022 डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी।

 जानिए- असम में बुलाए बंद के पीछे क्‍या है आदिवासियों की सबसे बड़ी मांग, कब से कर रहे हैं संघर्ष

विकास के नाम पर अरबों डालर के कर्ज में डूबा पाकिस्‍तान, सरकार कर रही अपनों की अनदेखी तो निगलने को तैयार है चीन