G-20 Summit: 1 दिसंबर 2022 से भारत के पास होगी जी-20 की अध्यक्षता, एजेंडा चुनने का होगा अधिकार
G-20 Summit वर्ष 2023 में जी-20 देशों के सम्मेलन की अध्यक्षता भारत करेगा। 1 दिसंबर से ही उसको इसकी मेजबानी का अधिकार मिल जाएगा और दिसंबर में ही इसके तहत होने वाली बैठकों का दौर भी शुरू हो जाएगा।
By Kamal VermaEdited By: Updated: Tue, 15 Nov 2022 03:10 PM (IST)
नई दिल्ली (आनलाइन डेस्क)। इंडोनेशिया के बाली में जारी जी-20 सम्मेलन में कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। ये सभी मुद्दे वो हैं जिनसे विश्व और उसकी अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है। इस बार इसकी मेजबानी इंडोनेशिया के पास है, इसलिए वो इसका अध्यक्ष है। इस सम्मेलन के बाद 1 दिसंबर से भारत को इसका अध्यक्ष बनाया जाएगा और अगले वर्ष इसकी मेजबानी भारत करेगा। आपको बता दें कि मेजबान देश इस सम्मेलन में जिन मुद्दों पर चर्चा होगी उसका खाका तैयार करने का अधिकारी होता है। इस लिहाज से भारत अगले वर्ष होने वाले इस सम्मेलन का एजेंडा तैयार करेगा।
जी-20 एक प्रमुख संगठन
आपको बता दें कि जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक साझेदारी का एक प्रमुख संगठन है जो विश्व की कुल जीडीपी में 80 फीसद से अधिक का योगदान देता है। जी-20 देशों के बीच विश्व के कुल व्यापार का करीब 75 फीसद व्यापार होता है और यहां पर विश्व की करीब दो तिहाई आबादी रहती है। इस लिहाज से भारत को मिलने वाली इस सम्मेलन की मेजबानी की काफी अहमियत है।
थीम और लोगो हो चुका है जारी
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही इसकी सम्मेलन की थीम और लोगों वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जारी भी किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि जी-20 का लोगो केवल एक निशान मात्र नहीं है बल्कि भारत के लोगों की अनुभूति है जो भारत की वसुदेव कुटुंबकम के सिद्धांतों पर आधारित है।