'मुझे उम्मीद है कि पुतिन और शी जिनपिंग अगले साल जी 20 में ब्राजील आएंगे,' बोले राष्ट्रपति लूला
भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन (9-10 सितंबर) का सफल समापन हो गया। इसके साथ ही भारत ने रविवार को जी20 की अध्यक्षता ब्राजील को सौंप दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को गैवल (हथौड़ा) देते हुए जी20 अध्यक्षता सौंपने की आधिकारिक पुष्टि की। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने जी20 के सफल आयोजन को लेकर भारत की तारीफ की।
जी20 के सफल आयोजन को लेकर भारत की तारीफ
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने जी20 के सफल आयोजन को लेकर भारत की तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैं शिखर सम्मेलन को असाधारण रूप से अच्छे ढंग से आयोजन करने के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं। हमें भारतीय लोगों से बहुत गर्मजोशी मिली है। ब्राजील के पास अगले साल जी20 का मेजबान देश बनने की स्थितियां हैं। हम चाहते हैं बड़ी संख्या में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ब्राजील के कई शहरों का इस्तेमाल किया जाए।"#WATCH | G 20 in India | President of Brazil, Luiz Inácio Lula da Silva says "It is a lot of responsibility for Brazil to host the G20 Summit next year. We will put the inequality issue as the core issue during the Summit. Another issue that we are going to discuss is the energy… pic.twitter.com/ruCau7aaHu
— ANI (@ANI) September 11, 2023
राष्ट्रपति पुतिन और शी जिनपिंग भारत क्यों नहीं आए!
बता दें कि भारत की राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को 18वां जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में हुआ ये सम्मेलन ऐतिहासिक रहा और दुनियाभर में इसकी चर्चा हो रही है।#WATCH | G 20 in India | President of Brazil, Luiz Inácio Lula da Silva says "I would like to congratulate India for organising the Summit exceptionally well. We have received great warmth from the Indian people. Brazil has the conditions to be the host country of G20 next year.… pic.twitter.com/YnHZ2fQnWm
— ANI (@ANI) September 11, 2023