Move to Jagran APP

'मुझे उम्मीद है कि पुतिन और शी जिनपिंग अगले साल जी 20 में ब्राजील आएंगे,' बोले राष्ट्रपति लूला

भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन (9-10 सितंबर) का सफल समापन हो गया। इसके साथ ही भारत ने रविवार को जी20 की अध्यक्षता ब्राजील को सौंप दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को गैवल (हथौड़ा) देते हुए जी20 अध्यक्षता सौंपने की आधिकारिक पुष्टि की। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने जी20 के सफल आयोजन को लेकर भारत की तारीफ की।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 11 Sep 2023 09:57 AM (IST)
Hero Image
राष्ट्रपति लूला ने जी20 के सफल आयोजन को लेकर भारत की तारीफ (फोटो, एक्स)
 नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन (9-10 सितंबर) का सफल समापन हो गया। इसके साथ ही भारत ने रविवार को जी20 की अध्यक्षता ब्राजील को सौंप दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को गैवल (हथौड़ा) देते हुए जी20 अध्यक्षता सौंपने की आधिकारिक पुष्टि की।

भारत से जी 20 सम्मेलन लेने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने कहा, "अगले साल जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करना ब्राजील के लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हम शिखर सम्मेलन के दौरान असमानता के मुद्दे को मुख्य मुद्दे के रूप में रखेंगे। स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन में ब्राजील में असाधारण क्षमता है। हम बहुपक्षीय संस्थानों के सुधार पर भी चर्चा करने जा रहे हैं। हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता पर भी चर्चा करना चाहते हैं।"

जी20 के सफल आयोजन को लेकर भारत की तारीफ

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने जी20 के सफल आयोजन को लेकर भारत की तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैं शिखर सम्मेलन को असाधारण रूप से अच्छे ढंग से आयोजन करने के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं। हमें भारतीय लोगों से बहुत गर्मजोशी मिली है। ब्राजील के पास अगले साल जी20 का मेजबान देश बनने की स्थितियां हैं। हम चाहते हैं बड़ी संख्या में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ब्राजील के कई शहरों का इस्तेमाल किया जाए।"

राष्ट्रपति पुतिन और शी जिनपिंग भारत क्यों नहीं आए!

उन्होंने आगे कहा, "मुझे इसका कारण नहीं पता कि राष्ट्रपति पुतिन और शी जिनपिंग भारत क्यों नहीं आए, लेकिन मैं उन्हें ब्राजील में आमंत्रित करूंगा और मुझे उम्मीद है कि वे ब्राजील आएंगे और शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। मुझे आशा है कि जब हम ब्राजील में शिखर सम्मेलन करेंगे, तो युद्ध (रूस-यूक्रेन युद्ध) समाप्त हो चुका होगा और हम सामान्य स्थिति में वापस आ जायेंगे।"

बता दें कि भारत की राजधानी दिल्ली में 9-10 सितंबर को 18वां जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में हुआ ये सम्मेलन ऐतिहासिक रहा और दुनियाभर में इसकी चर्चा हो रही है।