G-20 नई दिल्ली घोषणा पत्र जारी करने पर बनी सहमति, PM Modi बोले- विश्व कल्याण के लिए यह साथ चलने का समय
नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में भारत ने नई दिल्ली साझा घोषणा पत्र जारी कराने को लेकर सदस्य देशों के बीच सहमति बना ली है। इस बैठक में कई विश्व नेताओं ने शिरकत की। इस दौरान पीएम मोदी ने अफ्रीकी देशों को जी-20 के प्रतिनिधित्व दिलाने की भारत की कोशिश रंग लाई और अफ्रीकी यूनियन को शामिल करने की घोषणा पीएम मोदी ने की।
By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 09 Sep 2023 04:52 PM (IST)
जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। जी-20 शिखर सम्मेलन में भारी गतिरोध को दूर करते हुए भारत ने नई दिल्ली साझा घोषणा पत्र जारी कराने को लेकर सदस्य देशों के बीच सहमति बना ली है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन के पहले दिन दोपहर बाद तकरीबन 3.30 बजे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनिजी, जापान के पीएम फुमियो किशिदा, चीन के पीएम ली चियांग, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विडोडो, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज लुला डी सिल्वा जैसे दिग्गज वैश्विक नेताओं के समक्ष इस बात का ऐलान किया।
कई कारणों से साझा बयान नहीं हो सका जारी
दिसंबर, 2022 में भारत ने जी-20 की अध्यक्षता संभाली थी और उसके बाद से ही इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि इस बार आम सहमति से घोषणा पत्र जारी होगा या नहीं। पिछले सात महीनों में छह बार हुई मंत्रिस्तरीय बैठक में साझा बयान भी जारी नहीं हो सका था।
इसके लिए यूक्रेन युद्ध की वजह से अमेरिका व पश्चिमी देशों और चीन व रूस के बीच चल रहे तनाव को सबसे बड़ा कारण बताया जाता रहा है, लेकिन भारत ने जबरदस्त कूटनीतिक संवाद कायम रखते हुए इसे संभव बना दिया है।
अफ्रीकी यूनियन जी20 समूह में शामिल
शनिवार, 09 सितंबर, 2023 को पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में दुनिया के सबसे ताकतवर 20 देशों के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक की शुरुआत हुई। दिसंबर, 2022 में इस समूह का अध्यक्ष बनने के बाद भारत ने वैश्विक कूटनीति व अर्थनीति में जिन मुद्दों को प्राथमिकता के तौर पर अपनाने पर जोर दिया था, उसी तर्ज पर बैठक का आगाज हुआ।
मसलन, अफ्रीकी देशों को जी-20 के प्रतिनिधित्व दिलाने की भारत की कोशिश रंग लाई और अफ्रीकी यूनियन को शामिल करने की घोषणा पीएम मोदी ने की।