Move to Jagran APP

Joe Biden के भारत आने से PM Modi के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, अब तक इतने अमेरिकी राष्ट्रपति आए BHARAT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन से भारत में मुलाकात करने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान बाइडेन तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो भारत आए। भारत आने वाले सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डी आइजनहावर थे। आइजनहावर वर्ष दिसंबर 1959 में भारत आए थे। उन्होंने भारतीय संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया था और ताजमहल भी देखने गए थे।

By Mohammad SameerEdited By: Mohammad SameerPublished: Sat, 09 Sep 2023 07:06 AM (IST)Updated: Sat, 09 Sep 2023 07:06 AM (IST)
Joe Biden के भारत आने से PM Modi के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्कः पूरी दुनिया की निगाहें इस समय भारत की ओर टिकी हुई हैं। इसकी वजह है राजधानी दिल्ली में आज से शुरू होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit Delhi)। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वैश्विक नेताओं का जमावड़ा दिल्ली में लगा हुआ है।

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) भी भारत पहुंच चुके हैं। बाइडेन पहली बार भारत का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने 8 सितंबर को पीएम मोदी (PM Modi) के साथ मुलाकात भी की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।

(भारत पहुंचे बाइडेन ने पीएम मोदी से की भेंट)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन से भारत में मुलाकात करने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान बाइडेन तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो भारत आए। इससे पहले 2020 में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उससे पहले अमेरिकी प्रसिडेंट रहे बराक ओबामा (Barack Obama) साल 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान भारत का दौरा कर चुके हैं।

(साल 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत आए थे)

(साल 2015 में उस समय अमेरिकी प्रेसिडेंट रहे बराक ओबामा भारत आए थे, मोदी और ओबामा की मीटिंग काफी चर्चा में रही थी)

सबसे पहले डी आइजनहावर (Dwight D. Eisenhower) आए

भारत आने वाले सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डी आइजनहावर थे। आइजनहावर वर्ष दिसंबर 1959 में भारत आए थे। उन्होंने भारतीय संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया था और दुनियाभर में मशहूर आगरा के ताजमहल (Taj Mahal) को भी देखने गए थे।

इसके अलावा जुलाई 1969 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन (Richard Nixon), जिमी कार्टर (Jimmy Carter) जनवरी 1978 में, मार्च 2000 में बिल क्लिंटन (Bill Clinton), मार्च 2006 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश (George W. Bush) भारत के दौरे पर आए थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.