Move to Jagran APP

G20 Summit: वैश्विक नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की उम्मीद, जी-20 को लेकर PM मोदी ने जाहिर की खुशी

जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए भारत तैयार है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत को 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। भारत की मेजबानी वाला यह पहला जी-20 शिखर सम्मेलन है।

By Anurag GuptaEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 08 Sep 2023 05:19 PM (IST)
Hero Image
जी-20 की अध्यक्षता कर रहा भारत (फोटो: पीटीआई)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की मेजबानी करने के लिए भारत तैयार है। राजधानी दिल्ली सज-संवर चुकी है और मेहमानों का तांता लगना शुरू हो चुका है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर खुशी जाहिर की।

इसे भी पढ़ें: पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भारत पहुंचे ब्रिटेन के PM, दिल्ली के इस होटल में रुकेंगे ऋषि सुनक

क्या कुछ बोले PM मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

भारत को 9-10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित 'भारत मंडपम' में 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। भारत की मेजबानी वाला यह पहला जी-20 शिखर सम्मेलन है। मैं अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं। मुझे विश्वास है कि जी-20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा।

'पूरा विश्व एक परिवार है'

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक लोकाचार में निहित भारत की जी-20 थीम 'वसुधैव कुटुंबकम- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' हमारे वैश्विक दृष्टिकोण के साथ मेल खाती है, जिसका अर्थ है- पूरा विश्व एक परिवार है। भारत की जी-20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और कार्य-उन्मुख रही है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ आज चर्चा होने वाली है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में कई वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि, बाइडन की तीन दिवसीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के मुताबिक, व्हाइट हाउस को बाइडन और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के बीच आगामी द्विपक्षीय वार्ता में जीई जेट इंजन पर सार्थक प्रगति की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने एक्स पर बदली अपनी फोटो, जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिया खास मैसेज

दिल्ली में लगा मेहमानों का तांता

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी सहित कई वैश्विक नेता दिल्ली पधार चुके हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषि सुनक का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया।