G20 Summit 2023 Delhi Live Updates: दिल्ली में आज लगेगा विदेशी महमानों का जमावड़ा, पीएम मोदी के भाषण से होगा जी-20 सम्मेलन का आगाज
G20 Summit Live News: भारत G-20 के शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेहमानों के सुरक्षा से लेकर उनके ठहरने तक का सारा पुख्ता इंतजाम आखिरी दौर में है। दिल्ली के साफ-सफाई और सुरक्षा के इंतजाम के निरक्षण के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने शहर में घूम घूमकर सभी तैयारियों और साफ-सफाई का जायजा लिया।
नई दिल्ली, एजेंसी। G20 Summit Latest News Updates: राष्ट्रीय राजधानी आगामी G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सम्मेलन दिल्ली में आज से 10 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए कई देशों के राष्ट्रअध्यक्ष भारत पहुंच चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी भारत में हो रहे G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी और बाइडन की मुलाकात भी हुई।
देश पूरे जोर-शोर से सभी मेहमानों के स्वागत की तैयारियों में जुटा हुआ है। मेहमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है। शिखर सम्मेलन नए अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसे भारत मंडपम के नाम से भी जाना जाता है।
मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार
विदेश मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि भारत के पास इस समय जी20 की अध्यक्षता का होना एक सुनहरा अवसर है और वह विश्व धरातल पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।
G20 Summit 2023: नीदरलैंड के पीएम मार्क रुटे पहुंचे दिल्ली
जी- 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे दिल्ली पहुंचे।
G-20 Summit 2023: पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच हुई वार्ता के बाद जारी हुई साझा बयान
जी-20 में शामिल होने भारत आए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता के बाद एक साझा बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का भारत में स्वागत किया। वहीं, राष्ट्रपति बाइडन ने जी-20 की अध्यक्षता के लिए भारत की सराहना की है।
Prime Minister Narendra Modi welcomed United States President Biden to India today, reaffirming the close and enduring partnership between India and the United States. The leaders expressed their appreciation for the substantial progress underway to implement the ground breaking… pic.twitter.com/Ym81wCBPqK
— ANI (@ANI) September 8, 2023
विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा दिल्ली पहुंचे
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | G-20 in India: World Bank President Ajay Banga arrives in Delhi for the G-20 Summit pic.twitter.com/I8viLjiRI0
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit 2023 LIVE Updates: सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग पहुंचे दिल्ली
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय मंत्री डॉ.एल.मुरुगन ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
VIDEO | Prime Minister of Singapore Lee Hsien Loong arrives in New Delhi for #G20India2023. He is received by Union minister @Murugan_MoS. pic.twitter.com/zGcKg6yXPy
— Press Trust of India (@PTI_News) September 8, 2023
G20 Summit 2023: पीएम मोदी से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी के साथ उनके आवास पर द्विपक्षीय बैठक की। इस बारे में पीएमओ ने एक्स कर जानकारी दी। पीएमओ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने पीएम आवास यानी 7, लोक कल्याण मार्ग पर बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे।
#WATCH | G-20 in India: Prime Minister Narendra Modi and US President Joe Biden hold a bilateral meeting on the sidelines of the G-20 Summit, in Delhi pic.twitter.com/O83JkS3DOQ
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G-20 In India: तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन पहुंचे दिल्ली
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | G-20 in India | Turkey's President Recep Tayyip Erdogan arrives in Delhi for the G-20 Summit#G20India2023 pic.twitter.com/zdwDH8TZUf
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit 2023: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो पहुंचे दिल्ली
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिल्ली हवाई अड्डे पर पीएम ट्रूडो का स्वागत किया।
Prime Minister of Canada Justin Trudeau arrives at Delhi airport. He is received by Union minister @Rajeev_GoI .#G202023 #G20SummitDelhi #G20SummitIndia pic.twitter.com/H02tXO8jtU
— Press Trust of India (@PTI_News) September 8, 2023
G20 Summit 2023: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस दिल्ली पहुंचे
G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस दिल्ली पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया।
#WATCH | G-20 in India | Australia's Prime Minister Anthony Albanese arrives in Delhi for the G-20 Summit. pic.twitter.com/sky8YLOds4
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G-20 Summit LIVE: संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंचे
G-20 शिख सम्मेलन में भाग लेने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान दिल्ली पहुंचे। दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया।
#WATCH | G 20 in India | President of the UAE, Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan arrives in Delhi for the G 20 Summit. pic.twitter.com/8oXztIwDxD
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन पहुंचे दिल्ली, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया स्वागत
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति बाइडन के दिल्ली आगमन पर हवाई अड्डे पर चक दे इंडिया की धुन बज रही है। वहीं, अंग्रेजी गाना शेप ऑफ यू व भारतीय संगीत को मिलाकर दूसरा धुन बन रहा है। मालूम हो कि राष्ट्रपति बाइडन पीएम मोदी के साथ आज द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
G20 Summit 2023 LIVE: दिल्ली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | G-20 in India: US President Joe Biden arrives in Delhi for the G-20 Summit
— ANI (@ANI) September 8, 2023
He will hold a bilateral meeting with PM Narendra Modi today pic.twitter.com/IVWUE0ft7E
G20 Summit 2023: दिल्ली पहुंचे मिस्र के राष्ट्रपति
मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सिसी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | G-20 in India: Egypt’s President Abdel Fattah al-Sisi arrives in Delhi for the G-20 Summit pic.twitter.com/UYTQkx43Vb
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G-20 Summit: पीएम मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने की द्विपक्षीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की। मालूम हो कि पीएम शेख हसीना जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आई हुई हैं। दिल्ली आगमन पर रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने उनका स्वागत किया था।
#WATCH | G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi and Bangladesh PM Sheikh Hasina hold a bilateral meeting on the sidelines of the G20 Summit, in Delhi pic.twitter.com/Dpe2B0jfJ9
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit 2023: मैं गौरवान्वित हिंदू हूंः ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह से मेरा पालन पोषण हुआ है। उन्होंने रक्षाबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के दिन मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी थी। उन्होंने आगे कहा कि अगले कुछ दिनों तक भारत में रहने के दौरान मैं किसी मंदिर में जाकर दर्शन कर सकूंगा। मेरा मानना है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर व्यक्ति की मदद करती है।
#WATCH | G-20 in India: On his connect with Hinduism, UK PM Rishi Sunak to ANI says, "I'm a proud Hindu, and that's how I was raised. That's how I am. Hopefully, I can visit a Mandir while I'm here for the next couple of days. We just had Raksha Bandhan, so from my sister and my… pic.twitter.com/U5RLdZX3vz
— ANI (@ANI) September 8, 2023
जी-20 की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम्' एक बेहतरीन विषयः पीएम सुनक
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने जी-20 की थीम वसुधैव कुटुम्बकम् पर कहा कि यह एक बेहतरीन विषय है। उन्होंने कहा कि जब आप एक परिवार कहते हैं, तो मैं इसका एक उदाहरण हूं। यूके में मेरे जैसे लगभग दो मिलियन भारतीय मूल के लोग रहते हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में उस देश में रहना मेरे लिए बहुत खास है जहां से मेरा परिवार है।
#WATCH | G 20 in India | On G20 India's theme 'Vasudhaiva Kutumbakam', UK PM Rishi Sunak says, "I think it is a great theme. When you say 'One Family', I am an example of the incredible living bridge that PM Modi described between the UK and India - almost 2 million like me in… pic.twitter.com/ALtze1jpPt
— ANI (@ANI) September 8, 2023
खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए एक साथ काम कर रहे भारत और ब्रिटेनः पीएम सुनक
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने खालिस्तान मुद्दे पर कहा कि ब्रिटेन में किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं है और UK सरकार खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। पीएम सुनक ने कहा कि हमारे पास खुफिया जानकारी और इसको साझा करने के लिए एक साथ कार्य करने वाले समूह हैं, जिससे हम इस तरह के हिंसक उग्रवाद को जड़ से खत्म कर सकें। उन्होंने खालिस्तान मुद्दे पर आगे कहा कि यह बिल्कुल ही सही नहीं है और मैं ब्रिटेन में इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।
G-20 in India | On the Khalistan issue, United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak to ANI says, "It's a really important question and let me just say unequivocally that no form of extremism or violence like that is acceptable in the UK. And that's why we are working very closely… pic.twitter.com/RpjfpfVr2X
— ANI (@ANI) September 8, 2023
जी-20 की मेजबानी के लिए भारत सही समय पर सही देशः ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भारत पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत जी-20 की मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है। उन्होंने कहा, "G-20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता रही है। भारत इसकी मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है। मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और निर्णय लेने का बहुत अच्छा मौका होगा।
G 20 in India | UK PM Rishi Sunak in an interview to ANI, "G20 has been a huge success for India. India is the right country at the right time to be hosting this. Feel we will have a very good couple of days of deliberations and decisions made." pic.twitter.com/d6gx8cMDk1
— ANI (@ANI) September 8, 2023
जी-20 की मेजबानी के लिए भारत सही समय पर सही देशः ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक
जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भारत पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत जी-20 की मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है। उन्होंने कहा, "G-20 भारत के लिए एक बड़ी सफलता रही है। भारत इसकी मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है। मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और निर्णय लेने का बहुत अच्छा मौका होगा।
G 20 in India | UK PM Rishi Sunak in an interview to ANI, "G20 has been a huge success for India. India is the right country at the right time to be hosting this. Feel we will have a very good couple of days of deliberations and decisions made." pic.twitter.com/d6gx8cMDk1
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit 2023: पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने की द्विपक्षीय बैठक
G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ ने दिल्ली में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। मालूम हो कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री गुरुवार को भारत पहुंचे थे। दिल्ली आगमन पर केंद्रीय मंत्री श्रीपद नइक ने उनका स्वागत किया था।
#WATCH | G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi and Mauritius PM Pravind Kumar Jugnauth hold a bilateral meeting, in Delhi pic.twitter.com/P59ttdu9mK
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit 2023 LIVE: पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का किया स्वागत
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि मैं G-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पहुंच गया हुं। उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का भारत में स्वागत किया है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा, "ऋषि सुनक आपका स्वागत है। मैं एक सार्थक शिखर सम्मेलन की प्रतीक्षा कर रहा हूं जहां हम एक साथ मिलकर सभी के बेहतर के लिए काम करेंगे।
Welcome @RishiSunak! Looking forward to a fruitful Summit where we can work together for a better planet. https://t.co/xYYq9a9E0m
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2023
मैं अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं- PM मोदी
G20 Summit 2023 LIVE: भारत को 09-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। यह भारत द्वारा आयोजित किया जाने वाला पहला G20 शिखर सम्मेलन है। मैं अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं।
मेरा दृढ़ विश्वास है कि नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा।
India is delighted to host the 18th G20 Summit on 09-10 September 2023 at New Delhi’s iconic Bharat Mandapam. This is the first ever G20 Summit being hosted by India. I look forward to productive discussions with world leaders over the next two days.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2023
It is my firm belief that…
G20 Summit 2023 LIVE: रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पहुंचे दिल्ली
G20 Summit 2023 LIVE: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | G 20 in India | Russian Foreign Minister Sergey Lavrov arrives in Delhi for the G 20 Summit. pic.twitter.com/LCH0DxgRfZ
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit 2023 LIVE: संयुक्त राष्ट्र महासचिव पहुंचे दिल्ली
G20 Summit 2023: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | G 20 in India | UN Secretary-General António Guterres arrives in Delhi for the G 20 Summit. pic.twitter.com/PsPP76fVv5
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit 2023 LIVE: ओमान के PM और सुल्तान हैथम पहुंचे दिल्ली
G20 Summit 2023 LIVE: ओमान के प्रधानमंत्री और सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | G 20 in India | Oman PM and Sultan Haitham bin Tariq Al Said arrives in Delhi for the G 20 Summit pic.twitter.com/ttJlUkddcv
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit 2023: जापानी PM किशिदा पहुंचे दिल्ली
G20 Summit 2023: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | G 20 in India | Japanese Prime Minister Fumio Kishida arrives in Delhi for the G 20 Summit pic.twitter.com/9q5I0FhwHE
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit के चलते कई फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट
G20 Summit 2023 LIVE Updates: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के चलते IGI एयरपोर्ट पर VVIP एयरक्राफ्ट को प्रायोरिटी लैंडिंग की सुविधा दी जा रही है। जिसके कारण कई शेड्यूल फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया जा रहा है।
G20 Summit 2023 LIVE: यूनाइटेड किंगडम के PM सुनक पहुंचे दिल्ली
G20 Summit 2023 LIVE: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | G 20 in India | United Kingdom Prime Minister Rishi Sunak arrives in Delhi for the G 20 Summit.
— ANI (@ANI) September 8, 2023
He was received by MoS for Consumer Affairs, Food and Public Distribution, and Ministry of Environment, Forest and Climate Change Ashwini Kumar Choubey. pic.twitter.com/NIHgQ00P23
G20 Summit 2023 LIVE Updates: बांग्लादेश की PM शेख हसीना पहुंचीं दिल्ली
G20 Summit 2023 LIVE Updates: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं। रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने उनका स्वागत किया।
#WATCH | Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina arrives in Delhi for the G20 Summit.
— ANI (@ANI) September 8, 2023
She was received by MoS for Railways & Textiles Darshana Jardosh. pic.twitter.com/9DaZkYtEBO
G20 Summit 2023 LIVE: कोमोरोस संघ के अध्यक्ष पहुंचे दिल्ली
G20 Summit 2023 LIVE: कोमोरोस संघ के अध्यक्ष और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष, अज़ाली असौमानी जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे।
रेलवे, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने उनका स्वागत किया।
#WATCH | President of the Union of Comoros and Chairperson of the African Union (AU), Azali Assoumani arrives in Delhi for the G20 Summit.
— ANI (@ANI) September 8, 2023
He was received by MoS for State for Railways, Coal and Mines, Raosaheb Patil Danve. pic.twitter.com/oEUI6gB57G
G20 Summit 2023: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के स्वागत में हुआ नृत्य
G20 Summit 2023: जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंची इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के स्वागत में दिल्ली हवाई अड्डे पर सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन किया गया।
#WATCH | G 20 in India | Cultural dance performance at Delhi airport to welcome Italian Prime Minister Giorgia Meloni, who arrived to attend the G20 Summit, earlier today. pic.twitter.com/ZZHsn4lukZ
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit 2023: PM मोदी विश्व नेताओं के साथ करेंगे 15 से अधिक बैठकें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर को पीएम मॉरीशस, बांग्लादेशी और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे। वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इसकी जानकारी सूत्रों द्वारा सामने आई।
Prime Minister Narendra Modi to hold more than 15 bilateral meetings with world leaders. On 8th September, PM will hold bilateral meetings with leaders of Mauritius, Bangladeshi and USA. On 9th September, in addition to the G20 meetings, PM will hold bilateral meetings with the… pic.twitter.com/pLWcKBudX9
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit 2023: सुरक्षा जांच के दौरान पुलिसकर्मी और बाइक चालक में हुई बहस
G20 Summit 2023 LIVE Updates: राष्ट्रीय राजधानी में 9 से 10 सितंबर तक होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा जांच की जा रही है। ये तस्वीरें मिंटो रोड से सामने आई हैं।
#WATCH | Security checks underway in the wake of the G20 Summit, scheduled to be held in the national capital from September 9 to 10.
— ANI (@ANI) September 8, 2023
(Visuals from Minto Road) pic.twitter.com/PCIaIPOCB9
G20 Summit 2023: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति पहुंचे एयरोसिटी के होटल
G20 Summit 2023 LIVE Updates: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली के एयरोसिटी के एक होटल में पहुंचे।
#WATCH | Argentina President Alberto Fernández reaches a hotel in Delhi's Aerocity. pic.twitter.com/abpG7o7zwZ
— ANI (@ANI) September 8, 2023
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति पहुंचे दिल्ली, राज्य मंत्री ने किया स्वागत
G20 Summit 2023 LIVE Updates: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे।
इस दौरान उनका स्वागत इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया।
#WATCH | Argentina President Alberto Fernández arrives in Delhi for the G20 Summit.
— ANI (@ANI) September 8, 2023
He was received by MoS for Steel and Rural Development, Faggan Singh Kulaste. pic.twitter.com/hWTmnMb9Ov
G20 Summit 2023 LIVE: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज पहुंचे दिल्ली
G20 Summit 2023 LIVE: अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | Argentina President Alberto Fernández lands in Delhi for the G20 Summit. pic.twitter.com/p4XurYSIUX
— ANI (@ANI) September 8, 2023
हमारे पास एक अच्छा जी20 होगा- मोंटेक सिंह अहलूवालिया
जी20 शिखर सम्मेलन पर पूर्व शेरपा मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारे पास एक अच्छा जी20 होगा... यह एक कठिन स्थिति है, क्योंकि पहली बार, वैश्विक कार्यक्रम हो रहे हैं जिन पर देश वास्तव में सहमत नहीं हैं...लेकिन जिन अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा रही है उनमें से कई बहुत प्रासंगिक हैं... मुझे निश्चित रूप से लगता है कि हम सही मुद्दों पर विचार कर रहे हैं... जी20 आम सहमति की व्यापक भावना पैदा करने के लिए एक मंच की तरह है और फिर अन्य मंचों पर बातचीत होती है ...
#WATCH | On the G20 Summit, former Sherpa Montek Singh Ahluwalia says, "I hope we have a good G20... It is a difficult situation as, for the first time, there are global events on which countries don't actually agree...But many of the other issues that are being discussed are… pic.twitter.com/DGGe4WF5A2
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit 2023 LIVE: मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली हुई तैयार
G20 Summit 2023 LIVE: राष्ट्रीय राजधानी 9-10 सितंबर को यहां होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।
#WATCH | Delhi: The national capital is all decked up to welcome the delegates for the G20 Summit that will be held here on September 9-10. pic.twitter.com/B2o9fuhsBY
— ANI (@ANI) September 8, 2023
भारत और ओमान के बीच संबंध बेहतर हो रहे- ओमान शेरपा
G20 Summit 2023 LIVE: जी20 शिखर सम्मेलन पर ओमान शेरपा पंकज खिमजी ने कहा कि भारत और ओमान के बीच संबंध बेहतर होते जा रहे हैं... हमने बहुत सारे विचारों का आदान-प्रदान किया है... हम लंबे समय से सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से एक साथ बंधे हुए हैं। 5,000 वर्ष और आर्थिक रूप से 2,000 से अधिक वर्षों से...भारत डिजिटल परिवर्तन की दौड़ में अग्रणी है।
#WATCH | Gurugram, Haryana: On the G20 Summit, Oman Sherpa Pankaj Khimji says, "The relationship between India and Oman is only going to get better... We have exchanged a lot of ideas...We have been bound together socially and culturally for over 5,000 years and economically for… pic.twitter.com/AQH9F49N6t
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 Summit 2023 LIVE: यातायात पर प्रतिबंध, आयोजन स्थल और दिल्ली की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा
G20 Summit 2023: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं, आज से दूसरे देशों के प्रतिनिधियों का भारत आना शुरू हो जाएगा। सभी होटल्स जहां प्रतिनिधि ठहरेंगे वहां पर शुक्रवार सुबह से ही कड़ी सुरक्षा कर दी गई है।
अधिकारियों के अनुसार, 50,000 से अधिक कर्मियों, K9 डॉग स्क्वॉड और घुड़सवार पुलिस की सहायता से, पुलिस शिखर सम्मेलन के दौरान कड़ी निगरानी रखेगी।
G20 Summit Live: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों PM मोदी से करेंगे मुलाकात
G20 Summit Live: समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन रविवार को दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद दोपहर के भोजन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
मैक्रॉन भारत मंडपम में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को यहां पहुंचने वाले हैं और रविवार को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
भारत में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान, मैक्रॉन का ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने का भी कार्यक्रम है।
G20 Summit: स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज हुए कोरोना संक्रमित
G20 Summit 2023: स्पेन के राष्ट्रपति सांचेज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद उन्होंने G20 समिट में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री को भारत भेजा है।
G20 Summit 2023: पूर्व PM मनमोहन सिंह और HD देवेगौड़ा को भेजा आमंत्रण
G20 Summit 2023: पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसकी जानकारी सूत्रों द्वारा मिली है।
Former Prime Ministers Manmohan Singh and HD Deve Gowda have been invited to attend the G20 Summit dinner: Sources
— ANI (@ANI) September 8, 2023
G20 summit में भाग लेने के लिए बाइडेन हुए रवाना, आज पीएम मोदी से होगी मुलाकात
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत रवाना हुए। बाइडेन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होने वाले 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के लिए एंड्रयू एयर बेस से रवाना हुए।
स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज G-20 में नहीं लेंगे हिस्सा, हुए Covid पॉजिटिव
स्पेन के कार्यवाहक प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज कोविड पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके कारण वे भारत में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। बता दें स्पेन की वित्त मंत्री नादिया कैल्विनो और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस 9 सितंबर को शुरू होने वाले शिखर सम्मेलन में स्पेन का प्रतिनिधित्व करेंगे।
G20 Summit Live: अमेरिका से दिल्ली पहुंची 25-30 बुलेटप्रूफ गाड़ियां
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस व स्पेशल कमांडो अमेरिका से विशेष विमान से करीब 25-30 बुलेटप्रूफ गाड़ियां लेकर दिल्ली पहुंच चुकी है। सऊदी अरब से भी बुलेटप्रूफ गाड़ियां दिल्ली आ चुकी है। तुर्किये की सुरक्षा एजेंसी शुक्रवार को अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ियां लेकर दिल्ली आ सकती है। अधिकतर देशों के राष्ट्राध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारी शुक्रवार सुबह साढे दस से देर रात तक दिल्ली आ जाएंगे।
G20 Summit 2023: कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे दिल्ली
दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है। शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए नाइजीरिया,मॉरिशस व मैक्सिको के राष्ट्राध्यक्ष समेत यूरोपियन यूनियन काऊंसिल व यूरोपियन कमीशन कुछ अन्य संगठनों के पदाधिकारी गुरुवार को दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | President of the European Commission, Ursula von der Leyen arrives in Delhi for the G20 Summit.
— ANI (@ANI) September 7, 2023
Union Minister Anupriya Patel receives her. pic.twitter.com/2q6DC5sjbu
G20 Summit 2023: तिरंगे के रंगों से जगमगाया दिल्ली का होटल ताज
जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए राजधानी दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों को सजाया जा रहा है। इसी दौरान जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के तहत दिल्ली का होटल ताज पैलेस तिरंगे के रंगों से जगमगा उठा।
#WATCH | Hotel Taj Palace in Delhi illuminated in colours of the Tricolour as it prepares for the G20 Summit. pic.twitter.com/LvS6NvnXFl
— ANI (@ANI) September 7, 2023
दिल्ली के चार अस्पतालों में भारतीय सेना ने डॉक्टर की टीमों को किया तैनात
राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले जी-20 के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं, रक्षा अधिकारी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने दिल्ली एम्स, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया और आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल सहित दिल्ली के चार अस्पतालों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीमों सहित अपनी त्वरित प्रतिक्रिया मेडिकल टीमों को तैनात किया है।
Delhi | In view of the G-20 summit, Indian Army has deployed its Quick Reaction Medical Teams including teams of doctors and paramedical staff at four hospitals in Delhi including AIIMS, Safdarjung, Ram Manohar Lohia and Army Research and Referral Hospital. The fully equipped… pic.twitter.com/TYskSkSD1y
— ANI (@ANI) September 7, 2023
G20 Summit Delhi: जी-20 के लिए भारत ने चुना बेहतर विषयः मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ
जी20 शिखर सम्मेलन पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने कहा कि जी20 के लिए एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य से बेहतर विषय कोई नहीं हो सकता था जिसे भारत ने चुना है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जब हम जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को देखते हैं तो यह और भी प्रासंगिक हो जाता है क्योंकि एक देश जो करता है, उसका प्रभाव न केवल उस देश पर बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ता है। मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि भारत ने बहुत ही समावेशी दृष्टिकोण अपनाया है और हर किसी को इसमें शामिल करने का प्रयास किया है।"
#WATCH | Delhi | On G20 Summit, Mauritius PM Pravind Jugnauth says, "...I think there could not have been a better theme that has been chosen by India - One Earth, One Family and One Future - which is drawn from the Sanskrit phase of 'Vasudhaiva Kutumbakam'. I think this is… pic.twitter.com/7pg0hmkVFq
— ANI (@ANI) September 7, 2023
G20 Summit Live: मॉरीशस के प्रधानमंत्री जुगनाथ ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने भारत सरकार और पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मॉरीशस को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित देश के रूप में आमंत्रित किया गया है, जिसके कारण मॉरीशस बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा है।
#WATCH | Delhi | Mauritius PM Pravind Jugnauth says, "...I must thank the Govt of India, particularly PM Modi, for having invited Mauritius as a Guest Country to attend this G20 Summit. Mauritius is very honoured to be participating. We have contributed throughout the year and we… pic.twitter.com/UyVe3esoDG
— ANI (@ANI) September 7, 2023
G20 Summit 2023: सुरक्षा के मद्देनजर यमुना नदी में नाव से गश्त लगा रही दिल्ली पुलिस
राष्ट्रीय राजधानी में G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस इसकी तैयारियों को लेकर सुरक्षा की तैयारियों में लगी हुई है। इसी सिलसिले में पुलिस यमुना नदी में नाव से गश्त कर रही है।
G20: Delhi Police heightens security near Yamuna, boats used for patrolling
— ANI Digital (@ani_digital) September 7, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/tLHEjMNAL9#G20 #G20Summit #DelhiPolice #Yamuna pic.twitter.com/9Rcu2ZGXdA
G20 Summit Live: G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए दिल्ली तैयार
जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। वीडियो अकबर रोड की है, जहां पर जी-20 के सदस्य देशों का झंडा लगाया गया है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023
वीडियो अकबर रोड से है। pic.twitter.com/LP30VXlH0g
G-20 Summit: क्या होगा G-20 का एजेंडा?
G-20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन में क्या होगा। किन मुद्दों पर चर्चा होगी। भारत को इस सम्मेलन के बाद क्या फायदा होगा। इन सभी सवालों के जवाब को इंट्रेस्टिंग तरीके से एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहते थे) पर साझा की गई है। जिसमें लिखा गया है एजेंडा को समझना इतना भी कठिन नहीं! हमारे जीतू भैया आसानी से समझा देते हैं।
#G20 एजेंडा को समझना इतना भी कठिन नहीं!
— G20 Bharat (@G20_Bharat) September 7, 2023
हमारे जीतू भैया आसानी से समझा देते हैं।#G20India #G20Bharat
Via @DDNewslive pic.twitter.com/mEDwSOS0OE
G-20 Summit: दिल्ली पुलिस ने राजघाट इलाके में ट्रैक्टर की मदद से लगाया गश्त
G-20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पुलिस चप्पे-चप्पे की निगरानी कर रही है। जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस राजघाट इलाके में ट्रैक्टर की मदद से गश्त लगाते हुए देखी गई।
#WATCH | In view of the upcoming G20 Summit, Delhi Police is patrolling the Raj Ghat area with the help of a tractor. pic.twitter.com/lJo0Wevrvs
— ANI (@ANI) September 7, 2023
G-20 Summit: यह सम्मेलन हर भारतीय के लिए गौरव का विषय- नरेंद्र सिंह तोमर
G-20 Summit: जी-20 के शिखर सम्मेलन के लिए देश ने सारी तैयारियां कर ली हैं। यह सम्मेलन भारत के लिए गर्व का विषय है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी जी-20 को देश के लिए गौरव बताया। उन्होंने कहा, "जी-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की साख वैश्विक मंचों पर बढ़ती जा रही है। जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक होने जा रही है। मैं इस अवसर पर सभी का स्वागत करता हूं।"
#WATCH जी-20 की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की साख वैश्विक मंचों पर बढ़ती जा रही है। जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक होने जा रही है। मैं इस अवसर पर सभी का स्वागत करता हूं: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर pic.twitter.com/R86MRHMpSB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023
G-20 Summit: पूरा साल भारत की G-20 अध्यक्षता का साल रहा- ज्योतिरादित्य सिंधिया
G-20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर देश में आम लोगों से लेकर खास लोगों के बीच उत्सुकता है। जी-20 की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "G-20 की तैयारियां केवल 8-10 सितंबर तक ही सीमित हैं लेकिन पूरा साल भारत की G-20 अध्यक्षता का साल रहा है...।"
#WATCH | Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "The preparations for G20 have been restricted to only September 8-10 but the entire year has been a year of Indias G20 presidency..." pic.twitter.com/m3jI2udcsw
— ANI (@ANI) September 7, 2023
G-20 Summit: सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने मोबाइल पुलिस स्टेशन किया लॉन्च
G-20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने मोबाइल पुलिस स्टेशन लॉन्च किया गया है।
#WATCH दिल्ली: G-20 शिखर सम्मेलन से पहले सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने मोबाइल पुलिस स्टेशन लॉन्च किया। pic.twitter.com/Ml9HSFEn9K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023
G-20 Summit: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद राजधानी में लगवा रही है फ्लोरल बोर्ड
G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में आखिरी दौर की सजावट चल रकही है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद G-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले शहर के परिदृश्य को और अधिक सुंदर बनाने के लिए हजारों पेड़ों को सजा रही है और जी20 फ्लोरल बोर्ड लगा रही है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि नई दिल्ली में रणनीतिक स्थानों पर G-20 लोगो और नारे - "वसुधैव कुटुंबकम - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य" को प्रमुखता से प्रदर्शित करने वाले 20 फ्लोरल बोर्डों की तैयारी और स्थापना पर काम शुरू हो चुका है।
G-20 Summit: राजधानी के सजावट के लिए अलग-अलग राज्यों की वास्तुकला का किया गया प्रदर्शन
G-20 Summit: राष्ट्रीय राजधानी G-20 शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह सज कर तैयार है। इस सजावट में दिल्ली के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर अलग-अलग राज्यों की वास्तुकला का प्रदर्शन किया गया है। यह राजधानी की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ भारत के कलाकारों के प्रदर्शन को भी दिखाएगी।
G-20 Summit: मेहमानों की सुरक्षा में होटलों के भीतर होंगे हाउस इंटरवेंशन टीम
G-20 Summit: दिल्ली में होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर देश में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है। विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में NSG की हाउस इंटरवेंशन टीम को लगाया गया है। यह टीम पलक झपकते ही आतंकवादी को ढेर कर देती है। होटल में रह रहे लोगों को पूरी तरह सुरक्षित रखते हुए टीम आपरेशन चलाती है। आपको बता दें कि मुंबई आतंकी हमले के बाद से एनएसजी हाउस इंटरवेंशन के ऊपर विशेष जोर दे रही है।
G-20 Summit: UNESCAP की कार्यकारी सचिव आर्मिडा अलिसजहबाना ने कहा- सम्मेलन से बहुत उम्मीद
G-20 Summit: भारत की G-20 की अध्यक्षता पर, एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (UNESCAP) की कार्यकारी सचिव आर्मिडा अलिसजहबाना ने कहा, "...उम्मीद (भारत से) बहुत अधिक है, खासकर भू-राजनीतिक संदर्भ में...हर कोई इस शिखर सम्मेलन के नतीजे पर नजर रखा हुआ है...।"
#WATCH | On Indias G20 presidency, Executive Secretary of United Nations Economic and Social Commission for Asia and the Pacific (UNESCAP) Armida Alisjahbana says, "...The expectation (from India) is very high, especially in the geopolitical context...The expectation is very… pic.twitter.com/YEGEWrQoqD
— ANI (@ANI) September 7, 2023
G-20 Summit: भारतीय संगीत की झलक दिखाती मूर्तियाों को भैरों रोड पर लगाया गया
G-20 Summit: राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह से सज-धज के तैयार है। यह पूरी सजावट भारत के विभिन्न संस्कृतियों को दर्शाते हुए किया गया है। भारत मंडपम के पास भैरों रोड पर जो मूर्तियां लगाई गई है वह भारतीय संगीत की झलक दिखाती हैं।
#WATCH | Sculptures placed at the Bhairon Road near the Bharat Mandapam, depicting glimpses of Indian music. pic.twitter.com/zh2XpB57WU
— ANI (@ANI) September 7, 2023
G-20 Summit: जो बेल पूर्व प्रधानमंत्रियों ने लगाई उसका फल आज दिख रहा है- प्रमोद तिवारी
G-20 Summit: जी-20 का सम्मेलन भारत के लिए बेहद खास है। भारत इस बार भव्य तरीके से सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सम्मलेन को लेकर सभी को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा, " G-20 पर सभी को शुभकामनाएं। जो बेल पूर्व प्रधानमंत्रियों ने लगाई थी और जो स्थापना की थी आज उसका फल दिख रहा है। यह चक्र के अनुसार हो रहा है। इस बार मेजबानी का मौका भारत को मिला। ऐसा नहीं है कि बारी के बिना भारत को यह अध्यक्षता मिल रही हो... इसमें भारत के हितों पर चर्चा हो और आर्थिक मोर्चों पर हमारा पूरा समर्थन है।"
G-20 Summit: सम्मेलन में लगेगा शिल्प बाजार, वैश्विक मंच पर भारत में के बने उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा
नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले G-20 शिल्प बाजार में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है।G-20 शिखर सम्मेलन में भारत की सभी प्रसिद्ध वस्तुओं और शिल्प का प्रदर्शन भी होगा। इस प्रदर्शन में जम्मू-कश्मीर की काशीदाकारी और पपीयर मैचे भी होंगे! यह बाज़ार न केवल वैश्विक मंच पर भारत में बने उत्पादों को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों के लिए नए अवसर भी खोलेगा।
नई दिल्ली में 8-10 सितंबर तक लगने वाले #G20 शिल्प बाज़ार में प्रदर्शित होने के लिए तैयार जम्मू-कश्मीर की काशीदाकारी और पपीयर मैचे!
— G20 Bharat (@G20_Bharat) September 7, 2023
यह बाज़ार न केवल वैश्विक मंच पर भारत में बने उत्पादों को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों के लिए नए अवसर भी खोलेगा।#G20India #G20Bharat… pic.twitter.com/d6NHiASBwa
G-20 Summit: विंग कमांडर गजेंद्र ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर फहराया G-20 का झंडा
G-20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर भारत पूरी तरह तैयार है। भारत के सभी नागरिकों में भी इसको लेकर उत्साह है। राष्ट्रीय राजधानी पूरी गर्मजोशी के साथ आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए रेडी है। विंग कमांडर गजेंद्र ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर #G20 का झंडा फहराया है।
विंग कमांडर गजेंद्र ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर फहराया #G20 का झंडा!#G20Bharat #G20India@amitabhk87 @harshvshringla @PMOIndia https://t.co/fteOws5qig
— G20 Bharat (@G20_Bharat) September 7, 2023
G-20 Summit: 12000 कार्यकर्ताओं ने दिल्ली को सजाने में दिया अपना योगदान
G-20 Summit: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पूरी तरह से सज-धज के तैयार है। इस सजावट के लिए महीनों भर हजारों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात काम किया है। इस साज सज्जा में 12,000 कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया है। ये वो कार्यकर्ता हैं जिन्होंने राजधानी को G-20 शिखर सम्मेलन के तैयारी करने के लिए चौबीसों घंटे काम किया।
Behold the spruced-up #NewDelhi
— G20 Bharat (@G20_Bharat) September 7, 2023
Kudos to 12,000 workers who worked around the clock to make the capital city ready for the G20 Summit. #G20India #G20Bharat@g20org @MCD_Delhi @tweetndmc @LtGovDelhi @amitabhk87 @harshvshringla @MukteshPardeshi @NagNaidu08 @eenamg pic.twitter.com/tk6d5vOq7a
G-20 Summit: सैंड आर्टिस्ट ने राष्ट्रपति बाइडन के स्वागत में समुद्र किनारे रेत पर उकेरी तस्वीर
G-20 शिखर सम्मलेन के लिए शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भारत आने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए देश और राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह तैयार है। ओडिशा के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट ने जो बाइडन के स्वागत के लिए अपने कला का प्रदर्शन करते हुए जो बाइडन की तस्वीर उन्होंने पुरी समुद्र तट के किनारे रेत से बनाई है।
G-20 Summit: दिल्ली में मेहमानों के सुरक्षा के लिए की जा रही है जांच
G-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों का खास ध्यान रखा जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस है और सभी इलाकों में मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा जांच चल रही है। 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में तैयारी और सुरक्षा की जांच की जा रही है।
#WATCH | Preparations & security checks underway in Delhi for the upcoming G20 Summit that is scheduled to be held here on September 9-10.
— ANI (@ANI) September 7, 2023
(Visuals from Raj Ghat area) pic.twitter.com/p2DjLaiZ80
G-20 Summit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को पहुंचेंगे दिल्ली
G-20 शिखर सम्मेलन के लिए अलग-अलग देशों के राष्ट्रीयअध्यक्ष धीरे-धीरे दिल्ली पहुंचने लगे हैं। मेहमानों के लिस्ट में शामिल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी है। बाइडन भी सम्मेलन में शिरकत करने वाले हैं। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी करेंगे।
G-20 Summit: दिल्ली गेट के पास सजावट के लिए लगाया गए कई कटआउट
दिल्ली में G-20 को लेकर तैयारियां अपने आखिरी दौर में है। पूरे शहर को मेहमानों के लिए सजाया गया है। G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली गेट के पास कोणार्क सूर्य मंदिर, महात्मा गांधी और चरखा के कटआउट लगाए गए हैं।
#WATCH दिल्ली: G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली गेट के पास कोणार्क सूर्य मंदिर, महात्मा गांधी और चरखा के कटआउट लगाए गए हैं।#G20SummitDelhi pic.twitter.com/OkrTSwRYN0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023
अहमदाबाद के रहने वाले मौलिक जानी ने G-20 के लिए बनवाई एक स्पेशल कार
G-20 Summit: भारत में हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर देशवासी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले मौलिक जानी ने अपनी कार G-20 थीम पर पेंट कराई है। दिल्ली में होने वाली G-20 शिखर सम्मेलन को मनाने के लिए वे दिल्ली पहुंचे हैं। G-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को होने वाली है। हमारे देश में G-20 का शिखर सम्मेलन हो रहा है उस तर्ज़ पर मैंने यह गाड़ी बनवाई है। कार मालिक मौलिक जानी ने कहा कि हम भारत गौरव विषय जैसे चंद्रयान, G-20, आज़ादी का अमृतकाल महोत्सव पर यात्रा करते हैं। हमें गुजरात से 20 घंटे लगे हैं। हम देशवासियों को G-20 पर शुभकामनाएं देते हैं।
#WATCH दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले मौलिक जानी ने अपनी कार G-20 थीम पर पेंट कराई है। दिल्ली में होने वाली G-20 शिखर सम्मेलन को मनाने के लिए वे दिल्ली पहुंचे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2023
G-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को होने वाली है। pic.twitter.com/dt95n9s7oj
G-20 Summit: मॉडर्न आर्ट गैलरी का दौरा करेंगे G-20 नेताओं के पति-पत्नी
G-20 के शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए अलग-अलग देशों के राष्ट्रीयअध्यक्ष भारत आना शुरू कर चुके हैं। सभी नेताओं के साथ उनके पति या पत्नी भी साथ होंगे जिसको देखते हुए आधुनिक कला गैलरी में विशेष इंतजाम किया गया है। मॉडर्न आर्ट गैलरी में जी20 नेताओं के पति-पत्नी जाएंगे।
#WATCH | Visuals from the Gallery of Modern Art where the spouses of the G20 leaders will visit. pic.twitter.com/A9FsnEYbLC
— ANI (@ANI) September 7, 2023
G-20 Summit: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद कुमार जुगनाथ पहुंचे दिल्ली
G-20 के शिखर सम्मेलन के लिए धीरे-धीरे मेहमान राष्ट्रीय राजधानी में आने लगे हैं। G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद कुमार जुगनाथ दिल्ली पहुंचे।
#WATCH | Mauritius Prime Minister Pravind Jugnauth arrives in Delhi for the G20 Summit that will be held here on September 9-10. pic.twitter.com/y0xbUdhupN
— ANI (@ANI) September 7, 2023
G-20 Summit: दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने लिया तैयारियों का जायजा
G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। अलग-अलग देशों से आ रहे मेहमानों के लिए भारत किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहता। मेहमानों के आने से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने शहर की तैयारियों और साफ-सफाई का जायजा लिया।
#WATCH | Ahead of the upcoming G20 Summit, Delhi LG VK Saxena takes stock of preparations & cleanliness of the city.
— ANI (@ANI) September 7, 2023
(Visuals from Raj Ghat area) pic.twitter.com/N5eNOblT26
दिल्ली मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार
राष्ट्रीय राजधानी आगामी G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
#WATCH | The national capital is all set to host the upcoming G20 Summit that will be held on September 9-10.
— ANI (@ANI) September 7, 2023
(Visuals from Palam area) pic.twitter.com/vUVhSZhaEP