Move to Jagran APP

G20 Summit 2023: आज से दो दिन तक PM Modi को नहीं एक पल की भी फुर्सत, जानिए किनके साथ कब-कब होगी बैठक

G20 Summit Meetings Schedule 9 और 10 सितंबर... ये दोनों दिन पीएम मोदी बेहद बिजी रहने वाले हैं। वो एक के बाद एक प्रस्तावित बैठकों में हिस्सा लेंगे। G20 सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा आदि जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। सम्मेलन शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। भारत ने बांग्लादेश के साथ 3 MoUs भी साइन किया।

By Mohammad SameerEdited By: Mohammad SameerPublished: Sat, 09 Sep 2023 06:30 AM (IST)Updated: Sat, 09 Sep 2023 06:30 AM (IST)
आज से दो दिन एक पल भी नहीं है PM Modi को फुर्सत

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्कः आज से राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की शुरुआत होगी। 10 सितंबर तक चलने वाले इस समिट के लिए दिल्ली पूरी तरह तैयार है। दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

(Visuals from ITO) pic.twitter.com/5cgMph7wNJ

इस खास सम्मेलन के दौरान दुनियाभर की नजरें भारत की ओर रहेंगी।

पीएम ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल साइट X पर लिखा-

भारत को 9-10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित 'भारत मंडपम' में 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। भारत की मेजबानी वाला यह पहला जी-20 शिखर सम्मेलन है। मैं अगले दो दिनों में विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं। मुझे विश्वास है कि जी-20 शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा।

India is delighted to host the 18th G20 Summit on 09-10 September 2023 at New Delhi’s iconic Bharat Mandapam. This is the first ever G20 Summit being hosted by India. I look forward to productive discussions with world leaders over the next two days.

It is my firm belief that…

— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2023

द्विपक्षीय बैठकों का दौर

आज से दुनियाभर के दिग्गज नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठकों का सिलसिला शुरू होगा। आज 9 सितंबर को पीएम मोदी (PM Modi) जापान, जर्मनी, इटली, और ब्रिटेन के राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। 

'ये रूस नहीं, दिल्ली है', सुरक्षा व्यवस्था देख चौंक जाएंगे आप, ड्रोन हमले से निपटने को DRDO तैयार

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 10 सितंबर को फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ वर्किंग लंच मीटिंग में हिस्सा लेंगे। पीएम कनाडा के साथ एक अलग बैठक भी करेंगे और  तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, कोमोरोस, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, नाइजीरिया और ब्राजील के साथ भी द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगे।

यह एक महत्वपूर्ण अवसरः अमेरिकी NSA

अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन (Jake Sullivan) ने कहा कि, हम दुनिया के सामने चुनौती बनकर खड़े मुद्दों से निपटने के प्रतिबद्धता पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। सुलिवन ने कहा कि, G20 सम्मेलन जलवायु परिवर्तन, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा आदि जैसे प्रमुख मुद्दों पर विश्व के नेताओं के साथ सहयोग करने का एक महत्वपूर्ण मौका है।

मोदी और बाइडेन की हुई मुलाकात

जी20 शिखर सम्मेलन शुरू होने के एक दिन पहले पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच AI, 6G समेत कई अहम मुद्दों पर लंबी बातचीत हुई। दोनों देशों ने WTO से जुड़े अंतिम विवाद को भी सुलझाया लिया है।

भारत-बांग्लादेश ने तीन MoUs पर किया हस्ताक्षर

प्रधानंंत्री मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने मिलकर राजनीतिक, सुरक्षा सहयोग, आर्थिक, कनेक्टिविटी और दोनों देशों के नागरिकों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा की। इसके साथ ही डिजिटल भुगतान, संस्कृति और कृषि में सहयोग पर 3 MoUs भी साइन किए गए।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.