दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन चल रहा है। इसी बीच जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पत्नी योको किशिदा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा की पत्नी रितु बंगा सहित जी-20 के तकरीबन 15 नेताओं की पत्नियों ने शनिवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) परिसर का दौरा किया।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 10:32 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित 'भारत मंडपम' में जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) चल रहा है। इसी बीच जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) की पत्नी योको किशिदा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा की पत्नी रितु बंगा सहित जी-20 के तकरीबन 15 नेताओं की पत्नियों ने शनिवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) परिसर का दौरा किया।
इसे भी पढ़ें: भारत मंडपम में लगा शिल्प बाजार, विदेशी मेहमानों को लुभा रहीं भारतीय कला और संस्कृति की वस्तुएंबता दें कि 1200 एकड़ में फैले आईएआरआई परिसर का 15 नेताओं की पत्नियों ने दौरा किया और यहां पर 'मोटे अनाज' को पकाए जाने तक का अनुभव किया। इस दौरान तमाम नेताओं की पत्नियों का भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की पत्नी क्योको जयशंकर ने भव्य स्वागत किया।
मोटा अनाज-रंगोली
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,
एग्जीबिशन में 'मोटा अनाज-रंगोली' के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया गया। इस एग्जीबिशन में 18 देशों के मोटे अनाज और भारत में बढ़ते स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र और किसान उत्पादक संगठनों (FPO) को दर्शाया गया।
कृषि मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया,
एग्जीबिशन में 15 'एग्रीस्टार्टअप' ने जमीनी स्तर की चुनौतियों से निपटने के लिए नवीन तकनीकी समाधानों का प्रदर्शित किया। देशभर के एफपीओ ने 'सामूहिक कृषि के माध्यम से ग्रामीण समृद्धि को सशक्त' बनाना थीम के साथ देशभर में विपणन किए जाने वाले खाद्य उत्पादों को प्रदर्शित किया।
लहरी बाई ने अपने अनुभवों को किया साझा
इस एग्जीबिशन में भारत की कृषि उत्कृष्टता को प्रदर्शित किया गया। इस बीच प्रतिनिधियों ने मध्य प्रदेश की महिला आदिवासी किसान लहरी बाई से मुलाकात की, जिन्होंने मोटे अनाज के संरक्षण में अहम भूमिका निभाई है।
इसे भी पढ़ें: वैश्विक कूटनीति सधा, घरेलू राजनीति भी सधेगी; PM मोदी की नेतृत्व क्षमता के लिए जाना जाएगा जी-20बता दें कि लहरी बाई उन 20 महिला किसानों में से एक हैं, जिन्होंने आईएआरआई परिसर में जी-20 नेताओं की पत्नियों के साथ मोटे अनाज की खेती के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया है।