G20 Summit: जी20 बैठक का पहला सत्र 'वन अर्थ' हुआ खत्म, PM मोदी ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा
G20 Summit 2023 नई दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र खत्म हो गया है। कुछ ही देर में दूसरा सत्र भी शुरू होने वाला है। इसी बीच पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पूर्व में ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि इस पूरे सत्र में किन मुद्दों पर चर्चा हुई। इस सत्र में अफ्रीकी यूनियन को जी20 का हिस्सा बनाया गया।
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "वन अर्थ विषय पर जी20 शिखर सम्मेलन के प्रथम सत्र में भाषण दिया। उस दौरान मानव केंद्रित विकास को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया, जिस पर भारतीय संस्कृति ने हमेशा जोर दिया है।"Spoke at Session 1 of the G20 Summit on the subject of One Earth. Highlighted the need to further human centric development, which is also something Indian culture has always emphasised on.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2023
It is with a spirit of One Earth that India has worked on initiatives such as LiFE… pic.twitter.com/lVB2OoBioI
स्पेन की मंत्री ने रखा अपना पक्ष
'वन अर्थ' सत्र के समाप्त होने के बाद स्पेन की मंत्री नादिया कैल्विनो सांतामारिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस सत्र में काफी अहम मुद्दों पर बात की गई और अफ्रीकी यूनियन को जी20 समूह का आधिकारिक सदस्य बनाया गया है।साथ ही, उन्होंने कहा, "जी20 समूह का हिस्सा बनने के लिए अफ्रीकी संघ को बधाई देती हूं और साथ ही इस साल जी20 की अध्यक्षता करने के लिए भारत को भी बधाई देती हूं। पेरिस में किए गए समझौते को पूरा करने के लिए संयुक्त सहमति हुई है। साथ ही, कल होने वाले सत्र में भी कई मुद्दों पर संयुक्त सहमति होने की उम्मीद है।"VIDEO | "In this first session (of G20 Summit), there has been a very strong call for the reinforcement of multilateralism and confidence in our joint ability to cooperate and work together to face global challenges such as climate change, and the discussion this morning has very… pic.twitter.com/1xPBOuVlxs
— Press Trust of India (@PTI_News) September 9, 2023
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने जारी किया वक्तव्य
जी-20 के पहले सत्र 'वन अर्थ' में यूरोपीय आयोग (ईयू) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी शामिल हुईं। उन्होंने पहले सत्र के समाप्त होने के बाद कहा, "अकेले अगले 5 सालों में, यूरोपीय संघ हमारी ग्लोबल गेटवे योजना के माध्यम से विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में नवीकरणीय ऊर्जा और हाइड्रोजन में कम से कम 4 बिलियन यूरो का निवेश करेगा।"पहले सत्र के समाप्ति के बाद उर्सुला ने एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की अध्यक्षता के लिए उनको धन्यवाद किया और राष्ट्रपति लूला को 19वीं बैठक के लिए शुभकामनाएं दी। यह भी पढ़ें: G20 Summit: इंडिया Vs भारत विवाद के बीच पीएम मोदी के सामने रखी नेमप्लेट ने खींचा सबका ध्यान, क्या है इसकी वजह?यह भी पढ़ें: G20: सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास... विश्व को PM मोदी का मंत्र; संबोधन की खास बातेंG-20 in India | Statement by President of the European Commission (EU), Ursula von der Leyen at the first Session, ‘One Earth', of the G-20
— ANI (@ANI) September 9, 2023
"...In the next 5 years alone, the EU will invest at least 4 billion euros in renewable energy and hydrogen in developing economies through… pic.twitter.com/tLtlVp0zMl