G20 Website: जी-20 की वेबसाइट पर हो रहे थे प्रति मिनट 16 लाख साइबर हमले, इन एजेंसियों ने मंसूबों को किया नाकाम
भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियां जी20 सम्मेलन को साइबर हमलों से सुरक्षित करने में पूरी तरह सफल रहीं। हालत यह है कि सम्मेलन के दौरान जी20 की वेबसाइट पर प्रति मिनट 16 लाख साइबर हमले हो रहे थे। लेकिन सर्ट-इन सी-डैक और इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) जैसी एजेंसियों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया और जी20 शिखर सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हो सका।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियां जी20 सम्मेलन को साइबर हमलों से सुरक्षित करने में पूरी तरह सफल रहीं। हालत यह है कि सम्मेलन के दौरान जी20 की वेबसाइट पर प्रति मिनट 16 लाख साइबर हमले हो रहे थे। लेकिन सर्ट-इन, सी-डैक और इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) जैसी एजेंसियों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया और जी20 शिखर सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हो सका।
एजेंसियां अब इन हमलों के स्त्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। आई4सी के सीईओ राजेश कुमार के अनुसार जी20 की वेबसाइट के लॉन्च होते ही इस पर साइबर हमले शुरू हो गए थे और इसे सुरक्षित रखना भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती थी।