Move to Jagran APP

G20 Summit: जस्टिन ट्रूडो के विमान में आई तकनीकी खराबी, फिलहाल दिल्ली में ही रुकेगा कनाडाई प्रतिनिधिमंडल

जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की दिल्ली से आज रवानगी नहीं हो सकी। उनके विमान में अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण कनाडाई प्रतिनिधिमंडल रविवार को दिल्ली में ही रुकेगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक विमान में आई तकनीकी खराबी की जांच ग्राउंड पर मौजूद इंजीनियरिंग टीम जांच कर रही है। शिखर सम्मेलन का समापन हो चुका है।

By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Sun, 10 Sep 2023 09:33 PM (IST)
Hero Image
विमान में आई तकनीकी खराबी की जांच ग्राउंड पर मौजूद इंजीनियरिंग टीम जांच कर रही है।
नई दिल्ली, पीटीआई: जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की दिल्ली से आज रवानगी नहीं हो सकी। उनके विमान में अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण कनाडाई प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली में ही रुकेगा।

इंजीनियरिंग टीम कर रही जांच

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विमान में आई तकनीकी खराबी की जांच ग्राउंड पर मौजूद इंजीनियरिंग टीम जांच कर रही है। कनाडाई प्रधानमंत्री की उड़ान रविवार रात आठ बजे के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन अचानक आई तकनीकी खराबी के बाद उड़ान में देरी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: G-20 सम्मेलन में भारत की समृद्ध संस्कृति की दिखी झलक, विश्व की ऐतिहासिक वस्तुएं भी आईं नजर

रातोंरात नहीं ठीक हो सकती समस्या

जस्टिन ट्रूडो के ऑफिस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक विमान में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के हवाले से बताया गया है कि हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करने से पहले कनाडाई सशस्त्र बलों ने बताया कि CFC001 विमान तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहा है।

जी20 में शामिल होने आए थे दिल्ली

बयान में आगे बताया गया कि विमान की समस्या को रातोंरात ठीक नहीं किया जा सकता। जिसके चलते कनाडा का प्रतिनिधिमंडल वैकल्पिक व्यवस्था होने तक भारत में ही रहेगा। ट्रूडो रविवार को संपन्न हुए जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023: जी-20 बैठक का फैसला, छोटे उद्यमियों की बढ़ेगी वैश्विक व्यापार में हिस्सेदारी