G20 Summit: वैश्विक कूटनीति सधा, घरेलू राजनीति भी सधेगी; PM मोदी की नेतृत्व क्षमता के लिए जाना जाएगा जी-20
दिल्ली में जी-20 का जिस स्तर पर वैभवशाली आयोजन हुआ वह तो सबके सामने है लेकिन यह आयोजन सिर्फ भारत की मेजबानी के लिए ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास के लिए भी जाना जाएगा। खासकर तब जबकि प्रधानमंत्री ने अपने शासन के मंत्र- सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास को वैश्विक शासनतंत्र का भी मूल बनाने का प्रयास किया है।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 06:33 PM (IST)
आशुतोष झा, नई दिल्ली। दिल्ली में जी-20 का जिस स्तर पर वैभवशाली आयोजन हुआ वह तो सबके सामने है, लेकिन यह आयोजन सिर्फ भारत की मेजबानी के लिए ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास के लिए भी जाना जाएगा। वैश्विक स्तर पर भी और घरेलू स्तर भी यह ब्रांड मोदी को और मजबूत करेगा।
खासकर तब जबकि प्रधानमंत्री ने अपने शासन के मंत्र- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को वैश्विक शासनतंत्र का भी मूल बनाने का प्रयास किया है।
इसे भी पढ़ें: G-20 नई दिल्ली घोषणा पत्र जारी करने पर बनी सहमति, PM Modi बोले- विश्व कल्याण के लिए यह साथ चलने का समय
जी 20 के उदघाटन भाषण में वसुधैव कुटंबकम की दिशा में आगे बढ़ते हुए ही उन्होंने वैश्विक नेताओं से परोक्ष रूप से अपील की कि इसी मंत्र को अपनाना पड़ेगा। यह मानने में हिचक नहीं होनी चाहिए कि चाहे अनचाहे इस सबका असर घरेलू राजनीति पर भी दिखेगा। भारतीय राजनीति में 2019 शायद पहला चुनाव था जिसमें अंतरराष्ट्रीय कूटनीति पर भी चर्चा हो रही थी।
मोदी के नए प्रशंसकों में ऐसे लोगों की भरमार थी, जो यह देखकर गौरवान्वित थे कि भारत अग्रिम पंक्ति के देशों में इज्जत के साथ खड़ा हो रहा है। विकसित देश भी प्रधानमंत्री मोदी के रूप में भारत को पूरा सम्मान देने के लिए मजबूर हो रहे थे।
माना जाता है कि 2019 के चुनाव में बड़ी जीत में इसका भी असर था। तब से लेकर अबतक देश और आगे निकल चुका है। कोविड काल में अपने बलबूते पूरे देश को और कई पिछड़े देशों को उबारने वाले भारत, आर्थिक संकट से बड़े देश भी विचलित हो रहे हों, तब खुद को बचाने वाला भारत, कई बड़े देशों के न चाहने के बावजूद अफ्रीकन यूनियन को जी-20 में शामिल करवाने वाला भारत अब पहली पंक्ति में शामिल होने से आगे बढ़कर नेतृत्व की भूमिका में खुद को पेश कर चुका है।