आर्मी चीफ बिपिन रावत होंगे चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन, बीएस धनोआ की लेंगे जगह
चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में सेना नौसेना और वायुसेना प्रमुख होते हैं और वरिष्ठतम सदस्य को इसका चेयरमैन नियुक्त किया जाता है।
By Manish PandeyEdited By: Updated: Thu, 26 Sep 2019 06:00 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। सेना प्रमुख बिपिन रावत शुक्रवार को चीफ ऑफ स्टाफ्स कमेटी (Chief of Staff Committee) के चेयरमैन का पदभार संभालेंगे। बिपिन रावत वायु सेना अध्यक्ष बीएस धनोआ की जगह लेंगे। यह पद वरिष्ठतम सदस्य को रोटेशन के आधार पर रिटायरमेंट तक दिया जाता है। सेना प्रमुख बिपिन रावत अपने रिटायरमेंट तक सीओएससी के चेयरमैन बने रहेंगे।
Army Chief General Bipin Rawat to take over the charge as Chairman, Chiefs of Staffs Committee from the outgoing Indian Air Force Chief BS Dhanoa tomorrow. pic.twitter.com/MeK7sSi8Qb
— ANI (@ANI) September 26, 2019
30 सितंबर को पद से सेवानिवृत्त हो रहे वायु सेना अध्यक्ष सीओएससी के बैटन को कल सुबह 11 बजे सेना प्रमुख बिपिन रावत को सौंप देंगे। वायु सेना अध्यक्ष बीएस धनोआ ने 1 जून को पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की जगह चीफ ऑफ स्टाफ्स कमेटी के चेयरमैन के रूप में पदभार संभाला था।
चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख होते हैं और वरिष्ठतम सदस्य को इसका चेयरमैन नियुक्त किया जाता है। मना जा रहा है कि यह शायद इस तरह का आखिरी समारोह होगा क्योंकि सरकार अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त कर रही है जो देश में वरिष्ठतम रक्षा अधिकारी होगा।
चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमेन के पास तीन सेनाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होती है। देश के सामने मौजूद बाहरी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सामान्य रणनीति तैयार करने का दायित्व भी सीओएससी का ही होता है।