George Soros: विदेश मंत्री का जॉर्ज सोरोस को करारा जवाब, बोले- वह गलत विचारों वाले व्यक्ति
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस पर पलटवार किया है। विदेश मंत्री ने कहा कि सोरोस न्यूयॉर्क में बैठे एक पुराने अमीर और गलत विचारों वाले व्यक्ति हैं जो अभी भी ये सोचते हैं कि पूरी दुनिया को उनके हिसाब से काम करना चाहिए।
By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Sat, 18 Feb 2023 11:11 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। केंद्र सरकार पर निशाना साधने वाले अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। भाजपा के अलावा कांग्रेस ने भी उन पर हमला बोला है। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस की आलोचना की है। जयशंकर ने कहा कि सोरोस न्यूयॉर्क में बैठे एक पुराने, अमीर और गलत विचारों वाले व्यक्ति हैं, जो अभी भी ये सोचते हैं कि पूरी दुनिया को उनके हिसाब से काम करना चाहिए।
विदेश मंत्री का सोरोस पर पलटवारऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए जयशंकर ने कहा कि सोरोस जैसे लोग वास्तव में कथाओं को आकार देने में संसाधनों का निवेश करते हैं। उन्होंने कहा, "सोरोस जैसे लोगों को लगता है जिस व्यक्ति को वो देखना चाहते हैं और वह जीत जाता है तो उनके लिए चुनाव अच्छा है। अगर चुनाव का नतीजा कुछ और होता है तो वह लोकतंत्र को दोषपूर्ण कहेंगे।"
#WATCH | Mr Soros is an old, rich opinionated person sitting in New York who still thinks that his views should determine how the entire world works...such people actually invest resources in shaping narratives: EAM Dr S Jaishankar pic.twitter.com/k99Hzf3mGK
— ANI (@ANI) February 18, 2023
मतदाता होना अभूतपूर्व
जयशंकर ने आगे कहा कि जब मैं अपने स्वयं के लोकतंत्र को देखता हूं, तो आज मैं एक मतदाता हूं। ये अभूतपूर्व है। चुनावी परिणाम जो निर्णायक हैं, चुनावी प्रक्रिया जिस पर सवाल नहीं उठाया जाता है। हम उन देशों में से नहीं हैं जहां चुनाव के बाद कोई अदालत में मध्यस्थता करने जाता है।
सोरोस की टिप्पणी पर बवालअमेरिकी अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस ने मोदी सरकार को लेकर टिप्पणी की थी। म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में जॉर्ज ने हिंडनबर्ग की अदाणी ग्रुप पर रिपोर्ट के जरिए मोदी सरकार के पतन की भविष्यवाणी की थी। जॉर्ज ने पीएम मोदी को तानाशाह भी कहा था। उन्होंने कहा था कि भारत में जल्द ही सत्ता परिवर्तन होगा।सोरोस के बयान पर बीजेपी हमलावरउधर, जार्ज सोरोस पर भाजपा ने जोरदार हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सोरोस का बयान सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी पर नहीं, बल्कि भारत पर भी हमला है। सोरोस भारत में अपनी पसंद की सरकार बनाकर कमाई करना चाहते हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के रहते संभव नहीं हो पा रहा है। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने और भारतीय हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए सोरोस ने एक बिलियन डालर (लगभग 8,000 करोड़ रुपये) से अधिक खर्च करने का एलान किया है।