गिरिराज सिंह ने ओडिशा के पंचायती राज मंत्री प्रदीप कुमार अमात से की मुलाकात, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन पर हुई चर्चा
ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने ओडिशा में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे धांधली पर चिंता व्यक्त की।ओडिशा के पंचायती राज मंत्री प्रदीप कुमार अमत ने राज्य में PMAYG scheme के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए गिरिराज सिंह और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की।
By Babli KumariEdited By: Updated: Fri, 12 Aug 2022 08:17 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएमएवाई (जी) योजना की स्थिति जांच और समीक्षा करने के लिए राज्य के दौरे पर गई ग्रामीण विकास मंत्रालय की केंद्रीय टीम द्वारा राज्य में बताई गई कई अनियमितताओं पर चिंता जताई।
ओडिशा के पंचायती राज और पेयजल, वन एवं पर्यावरण एवं सूचना और जनसंपर्क मंत्री प्रदीप कुमार अमात ने केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यान्वयन पर चर्चा की।
गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा 'मैं माननीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी को ओडिशा के पीएमएवाई से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं। हमारी सरकार सबके लिए आवास के विजन के लिए प्रतिबद्ध है।'
I convey my best wishes to Hon'ble Minister Dharmendra Pradhan ji for bringing up the issues related to PMAY of Odisha. Our government is committed to the Prime Minister's vision of Antyodaya and Housing for All. pic.twitter.com/qAv4T6IdgD
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 11, 2022
सिंह ने बैठक में बताया कि लाभार्थियों की सूची में 37 फीसदी विसंगतियां थीं। आवास-सॉफ्ट वेबसाइट पर डेटा अपलोड करने में विसंगतियां थीं। इसके अलावा, लाभार्थियों के बैंक खाता संख्या में हेराफेरी, अपात्र व्यक्तियों को धन का हस्तांतरण और वैध व्यक्तियों को लाभ से वंचित रखने जैसी विसंगतियां पाई गईं। गिरिराज सिंह ने पीएमएवाई-जी के लोगों को बदलने पर भी गंभीर आपत्ति जताई जो योजना के दिशानिर्देशों के विरुद्ध है।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने राज्य में पीएमएवाई-जी योजना की प्रभावी निगरानी, पंचायतों का सोशल ऑडिट करने और शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छ भारत मिशन के साथ योजना और हर घर में बिजली कनेक्शन के लिए सौभाग्य योजना, नल से पानी मुहैया करने के लिए हर घर नल से जल और एलपीजी/गैस कनेक्शन के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि इसका सम्मिलन अभी भी महज 20-25 फीसदी है।
सिंह ने पीएमएवाई-जी के लोगो (LOGO) को बदलने पर भी गंभीर आपत्ति जताई जो योजना दिशानिर्देशों के खिलाफ है।
सिंह ने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्य सरकार के साथ मिलकर ओडिशा में 8 लाख से अधिक लाभार्थियों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।
सिंह ने कहा, 'आदिवासी और पिछड़े जिलों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बैठक में सहमति हुई कि केंद्रीय टीम द्वारा बताई गई विसंगतियों को दूर किया जाएगा और धोखाधड़ी करने वाले लाभार्थियों और मिलीभगत अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।'