Move to Jagran APP

Smoky Paan खाने से 12 साल की बच्ची के पेट में हुआ छेद, शादी के रिसेप्शन से सीधा अस्पताल पहुंची मासूम

बेंगलुरू में एक शादी के रिसेप्शन में 12 साल की बच्ची की तबीयत इतनी बिगड़ गई की उसे सीधा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दरअसल बच्ची ने रिसेप्शन में स्मोकी पान का सेवन किया था। इसे खाने के कुछ ही देर बाद उसके पेट में अचानक दर्द उठा और हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे सीधा आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। बच्ची की नारायणा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में सर्जरी भी हुई।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Wed, 22 May 2024 12:08 PM (IST)
Hero Image
शादी के रिसेप्शन से सीधा अस्पताल पहुंची मासूम (Image: File)
पीटीआई, बेंगलुरू। बेंगलुरू से एक बेहद ही अजीब मामला सामने आया है। यहां एक 12 साल की बच्ची को शादी के रिसेप्शन से डायरेक्ट अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दरअसल, बच्ची ने रिसेप्शन में स्मोकी पान खाया था। इसके सेवन के कुछ देर बाद ही मासूम के पेट में जोर का दर्द उठा। धीरे-धीरे ये दर्द इतना बढ़ गया कि आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

परिजनों के उड़े होश, पेट में कैसे हुआ छेद

बच्ची का जब इलाज किया गया तो डॉक्टर काफी हैरान हो गए। दरअसल, स्मोकी पान खाने से बच्ची के पेट में छेद हो गया जिसके बाद उसकी सर्जरी की गई। नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ने लड़की की पहचान गुप्त रखी है। अस्पताल के अनुसार, लड़की के पेट में छेद (पेर्फोरशन पेरिटोनिटिस) होने का पता चला था, जिसके कारण उसकी इमेरजेंसी सर्जरी की गई।

पेट का काटना पड़ा हिस्सा 

अस्पताल ने कहा कि पेट के निचले हिस्से पर लगभग 4x5 सेमी का छेद था, जिसे स्लीव रिसेक्शन (पेट का एक हिस्सा हटा दिया गया) के माध्यम से ठीक किया गया। सर्जरी के बाद उसे दो दिन आईसीयू में रहना पड़ा और छह दिन बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

ऐसे की गई सर्जरी

बच्ची की इंट्रा-ऑप-ओजीडी स्कोपी के साथ लैपरोटॉमी की गई और गंभीर स्थिति से निपटने के लिए स्लीव गैस्ट्रेक्टोमी जल्द से जल्द की गई। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले डॉ. विजय एच.एस. के हवाले से अस्पताल ने कहा कि 'इंट्रा-ऑप ओ.जी.डी. स्कोपी- एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें एक एंडोस्कोप का इस्तेमाल सर्जरी के दौरान ग्रासनली, पेट और छोटी आंत के पहले भाग - ड्यूओडेनम - की जांच के लिए किया जाता है।'

यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: फेमस तमिल यूट्यूबर इरफान ने वीडियो में किया अपने अजन्मे बच्चे के लिंग का खुलासा, स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने भेजा नोटिस

यह भी पढ़ें: Heat Wave Alert: दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी दिखा रही तेवर, मानसून को लेकर IMD ने दिया ये UPDATE