Move to Jagran APP

Karnataka: निशाना किसी और पर लगाया था, बन कोई और गया; महिला की हत्या करना चाहता था प्रेमी, लेकिन प्रेमिका हुई घायल

एक महिला शशिकला को बीते 15 नवंबर को एक हेयर ड्रायर कूरियर से मिलता है। शशिकला व्यस्त थीं और उसी समय पड़ोस में रहने वाली राजेश्वरी नामक एक अन्य महिला भी वहां मौजूद थी। शशिकला ने राजेश्वरी से कूरियर को खोलकर देखने को कहा। जैसे ही राजेश्वरी ने पार्सल खोला और हेयर ड्रायर को प्लग में लगाकर चालू किया एक धमाका हो गया।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 24 Nov 2024 06:08 AM (IST)
Hero Image
महिला की हत्या करना चाहता था प्रेमी, लेकिन प्रेमिका हुई घायल (सांकेतिक तस्वीर)
पीटीआई, बागलकोट। इस पर ताज्जुब नहीं किया जा सकता है कि आने वाले दिनों में यह घटना बॉलीवुड की किसी फिल्म का कथानक बने। मामला कर्नाटक के बागलकोट जिले का है। यहां रहने वाली एक महिला शशिकला को बीते 15 नवंबर को एक हेयर ड्रायर कूरियर से मिलता है। शशिकला व्यस्त थीं और उसी समय पड़ोस में रहने वाली राजेश्वरी नामक एक अन्य महिला भी वहां मौजूद थी।

हेयर ड्रायर को प्लग चालू करते ही हुआ धमाका

शशिकला ने राजेश्वरी से कूरियर को खोलकर देखने को कहा। जैसे ही राजेश्वरी ने पार्सल खोला और हेयर ड्रायर को प्लग में लगाकर चालू किया, एक धमाका हुआ और उसकी हथेली उड़ गई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो जो कहानी सामने आई उसने प्यार, साजिश और बदले की बहुत ही खौफनाक तस्वीर दिखाई।

सिद्दप्पा शीलावंत ग्रेनाइट कंपनी में काम करता था

पुलिस की जांच में सामने आया कि कोप्पल जिले का निवासी सिद्दप्पा शीलावंत ग्रेनाइट कंपनी में काम करता था। ग्रेनाइट उद्योग में विस्फोटकों के उपयोग से अच्छी तरह वाकिफ सिद्दप्पा ने शशिकला को खत्म करने की साजिश रची, क्योंकि उसे संदेह था कि उसके और उसकी प्रेमिका राजेश्वरी के बीच दरार के पीछे शशिकला थी। राजेश्वरी विधवा है और शीलावंत से प्यार करती है।

हाल ही में राजेश्वरी शशिकला की दोस्त बनी। पिछले एक महीने से वह शीलावंत से दूर रहने लगी थी। इससे गुस्साए सिद्दप्पा ने हेयर ड्रायर में डेटोनेटर लगाया और उसे शशिकला के पते पर कूरियर कर दिया।

खदान मजदूर द्वारा रची गई हत्या की साजिश थी

युवक ने पूरी तैयारी के साथ साजिश को अंजाम दिया ताकि यह लगे कि दुर्घटनावश विस्फोट हुआ, लेकिन जांच में उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया। हेयर ड्रायर विस्फोट मामले में जांच से पता चला है कि यह खदान मजदूर द्वारा रची गई हत्या की साजिश थी। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपराध स्वीकार कर लिया है।