Move to Jagran APP

गोवा के राज्यपाल ने कहा- भारतीय अवधारणा पर आधारित है जी 20 की थीम 'एक दुनिया, एक परिवार, एक भविष्य'

गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने सोमवार को कहा कि जी 20 की थीम एक दुनिया एक परिवार एक भविष्य एक भारतीय अवधारणा से ली गई है। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ देशों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक साथ काम करना चाहिए।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 06 Mar 2023 04:02 PM (IST)
Hero Image
गोवा के राज्यपाल ने कहा- भारतीय अवधारणा पर आधारित है जी 20 की थीम।
पणजी, पीटीआई। गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने सोमवार को कहा कि जी 20 की थीम 'एक दुनिया, एक परिवार, एक भविष्य' एक भारतीय अवधारणा से ली गई है। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ देशों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एक साथ काम करना चाहिए। राज्यपाल ने पणजी के निकट 23वें राष्ट्रमंडल कानून सम्मेलन (Commonwealth Law Conference) 2023 को संबोधित करते हुए यह बात कही।

बाली सम्मेलन का विषय भी भारतीय अवधारणा पर आधारित

पांच दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, "इंडोनेशिया में आयोजित हुए बाली सम्मेलन में ‘एक विश्व, एक परिवार, एक भविष्य’ का विषय ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ भारतीय अवधारणा पर ही आधारित है। मूल भारतीय गर्व के साथ कहते हैं कि सभी जगह से महान विचार आएं और हम उन्हें प्राप्त करने के लिए तैयार हैं। मालूम हो कि इस सम्मेलन में 52 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

एक साथ लिया गया था कॉमनवेल्थ देशों में शामिल होने का निर्णय

राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई ने कहा कि साल 1949 में संविधान सभा में इस बात पर चर्चा हुई थी कि भारत को राष्ट्रमंडल देशों में शामिल होना चाहिए या नहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल देशों (Commonwealth Countries) में शामिल होने का निर्णय एक साथ और सर्वसम्मति से लिया गया।

स्वतंत्रता संग्राम के बाद भारत और ब्रिटेन बने मित्र

उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच स्वतंत्रता संग्राम के कारण पैदा हुआ कड़वाहट अब समाप्त हो गई है और उसकी जगह मित्रता ने ले ली है। राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा राष्ट्रमंडल देशों का भी एक संकल्प होनी चाहिए।