Goa Murder Case: 'जांच में सहयोग नहीं कर रही आरोपी महिला', DGP जसपाल सिंह बोले- जल्द होगी आगे की कार्रवाई
गोवा में एक स्टार्टअप कंपनी की सीईओ द्वारा हाल ही में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने का मामले में गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने कहा कि आरोपी महिला को अदालत में पेश किया गया जिसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।उन्होंने कहा कि हम होटल प्राधिकरण और टैक्सी ड्राइवर द्वारा किए गए काम की सराहना करते हैं।
एएनआई, पणजी। गोवा में एक स्टार्टअप कंपनी की सीईओ द्वारा हाल ही में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस मामले में गोवा के डीजीपी जसपाल सिंह ने कहा कि आरोपी महिला को अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी को छह दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
शुरुआती चरण में है जांचः DGP
उन्होंने इस मामले में होटल प्राधिकरण और टैक्सी ड्राइवर के काम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि हम होटल प्राधिकरण और टैक्सी ड्राइवर द्वारा किए गए काम की सराहना करते हैं। इस मामले में अभी शुरुआती जांच की जा रही है और हम जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जांचकर्ताओं ने बताया कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रही है। डीजीपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में सबूत जमा कर रही है और इसी आधार पर आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Goa Murder Case: वीडियो कॉल... तकिया और चाकू, सूटकेस में शव से लेकर अंतिम संस्कार तक की पूरी कहानीGoa DGP Jaspal Singh adds, "These are preliminary days of investigation. Till now, what the investigators have told us is that the accused is not cooperating in the investigation. We will confront the accused with evidence found." https://t.co/oaFW1YMBQK
— ANI (@ANI) January 11, 2024