Goa Murder Case: वीडियो कॉल... तकिया और चाकू, सूटकेस में शव से लेकर अंतिम संस्कार तक की पूरी कहानी
सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर डालकर उसका क्या होगा? हैशटैग देते हुए एक पोस्ट डाला था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि पोस्ट 10 अक्टूबर 2023 को लिखा गया था और आरोपी मां द्वारा हत्या की पूर्व योजना बनाने का संदेह पैदा किया था।
आईएएनएस, बेंगलुरु। गोवा में स्टार्टअप कंपनी की सीईओ मां द्वारा 4 साल के बेटे की हत्या की जांच में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस को संदेह है कि 39 वर्षीय आरोपी सूचना सेठ लंबे समय से अपराध की योजना बना रही थी और साजिश रच रही थी।
सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर डालकर "उसका क्या होगा?" हैशटैग देते हुए एक पोस्ट डाला था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि पोस्ट 10 अक्टूबर, 2023 को लिखा गया था और आरोपी मां द्वारा हत्या की पूर्व योजना बनाने का संदेह पैदा किया था।
सूचना सेठ अपार्टमेंट में झगड़ालू महिला थी
पुलिस ने यह भी जानकारी जुटाई है कि आरोपी सूचना सेठ अपने अपार्टमेंट परिसर में घमंडी और झगड़ालू महिला थी। सूत्रों ने यह भी कहा कि मुलाकात का अधिकार मिलने के बाद पिता वेंकटरमण रविवार को अपने बेटे से मिलने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता से बेंगलुरु पहुंचे थे। वह बच्चे के लिए खिलौने और नए कपड़े लेकर आए थे। लेकिन, सूचना सेठ शनिवार को बच्चे को गोवा ले गई। इसके बाद उसने अपने मासूम बेटे को गोवा के होटल में निर्दयी तरीके से मौत के घाट उतार दिया।महिला ने सुनाई आत्महत्या की कहानी
आरोपी सूचना सेठ ने दावा किया कि उसने अपने बेटे को अपने पिता से वीडियो कॉल पर बात करने से रोकने के लिए उसके चेहरे पर तकिया दबाकर उसे बेहोश करने का प्रयास किया था और बच्चे का दम घुटने से उसकी मौत हो गई। सूचना ने दावा किया कि बच्चे की मौत के बाद उसने खुद की जान लेने की कोशिश की। उसने अपने हाथ काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रही। उसे समझ नहीं आ रहा था कि इस स्थिति में क्या किया जाए, इसलिए उसने शव को एक सूटकेस में भरा और होटल से बाहर निकल गई।
यह भी पढ़ें: Suchana Seth: कफ सिरप और तकिया... हथियार के बिना CEO मां ने किया चार साल के बेटे का कत्ल? मर्डर मिस्ट्री के खुल रहे राज
महिला के पति ने कई वीडियो कॉल किए
आरोपी महिला ने पुलिस के सामने दावा किया की वेंकटरमण ने उसे कई फोन कॉल और वीडियो कॉल किए लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। घटना के बाद चार वर्षीय चिन्मय के परिवार ने हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार किया। हालांकि, वेंकटरमण और उसके परिवार ने मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि एक बार अंतिम संस्कार हो जाने के बाद गोवा पुलिस वेंकटरमण से सवाल करेगी।