Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीरः 6 महीने में मारे गए 80 अातंकी, अभी भी 115 की तलाश

मेजर जनरल बीएस राजू ने कहा कि इस समय दक्षिण कश्मीर में करीब 115 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से मात्र एक दर्जन ही विदेशी होंगे।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Fri, 03 Nov 2017 02:19 PM (IST)
Hero Image
जम्मू-कश्मीरः 6 महीने में मारे गए 80 अातंकी, अभी भी 115 की तलाश
श्रीनगर (एएनअाई)।  दक्षिण कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रही सेना की विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल बीएस राजू ने दावा किया कि दक्षिण कश्मीर में इस समय 115 आतंकी सक्रिय हैं। इसमें 99 स्थानीय और 15 बाहरी आतंकी हैं। पिछले 6 महीनों में 80 आतंकियों को मारा जा चुका है। 

वहीं गुरुवार देर रात आतंकियों से एनकाउंटर के दौरान 2 जवान शहीद हो गए। पंपोर के पास सामबोरा गांव में हुए इस एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया, जबकि 2 आतंकवादी भागने में कामयाब हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए आतंकी का नाम बदर था और वह जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य था।

मेजर जनरल बीएस राजू ने कहा कि इस समय दक्षिण कश्मीर में करीब 115 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से मात्र एक दर्जन ही विदेशी होंगे। अन्य सभी स्थानीय आतंकी हैं। स्थानीय आतंकियों में भी ज्यादातर बीते एक डेढ़ साल के दौरान ही आतंकी बने हैं।

हम आतंकियों को मुख्यधारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आतंकियों के परिजनों के साथ लगातार संवाद बनाया जा रहा है। हम उन्हें यकीन दिला रहे हैं कि अगर उनके भटके हुए बच्चे वापस मुख्यधारा में लौटने के लिए आत्मसमर्पण करते हैं तो उनके पुनर्वास में हर संभव सहयोग किया जाएगा। कई लोगों पर हमारे प्रयासों का सकारात्मक असर हुआ है।

अातंकियों के पैर उखड़ रहे

भारतीय सेना कश्‍मीर के पुलवामा, हंदवाड़ा, कुलगाम, राजोरी सेक्‍टर, त्राल और सोपोर जैसे संवेदी इलाकों में बेहद सक्रिय बनी हुई है और आतंकियों के पैर उखाड़ रही है। उम्‍मीद है कि हमारी सेना के ये जाबांज जवान जल्‍द ही अपने मजबूत इरादों व कारगर रणनीतियों से सीमापार से प्रेरित आतंकवाद पर लगाम कसने में पूरी तरह से सफल होंगे तथा जम्मू-कश्मीर की स्थिति में भी धीरे-धीरे सुधार आएगा।

यह भी पढ़ेंः कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान शहीद