Gold Price Today: 25 दिनों में 4,100 रुपये महंगा हुआ सोना, जानिए क्या है आज का भाव
अक्टूबर में अब तक सोने के भाव मे तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। राजधानी दिल्ली में तीन अक्टूबर को सोने का मूल्य 57550 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो 27 अक्टूबर को 4450 रुपये बढ़कर 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने के मूल्य में यह तेज वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब धनतेरस के शुभ अवसर के साथ त्योहारी और शादी के मौसम में आभूषणों की मांग बढ़ जाती है।
By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Mon, 30 Oct 2023 06:35 AM (IST)
एंजेसी, मुंबई। चालू त्योहारी सीजन के दौरान सोने की जमकर खरीदारी हो रही है। यही कारण है कि अक्टूबर में अब तक केवल 25 दिनों में सोने के मूल्य में 4,150 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के डाटा के अनुसार, तीन अक्टूबर को मुंबई में सोने का मूल्य 56,675 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 27 अक्टूबर को बढ़कर 60,825 रुपये पर पहुंच गया।
62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सोना
वहीं, दिल्ली में तीन अक्टूबर को सोने का मूल्य 57,550 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 27 अक्टूबर को 4,450 रुपये बढ़कर 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने के मूल्य में यह तेज वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब धनतेरस के शुभ अवसर के साथ त्योहारी और शादी के मौसम में आभूषणों की मांग बढ़ जाती है। इस बार धनतेरस का शुभ पर्व 10 नवंबर को मनाया जाना है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का मूल्य बढ़ा
इस कीमती धातु के मूल्य में घरेलू ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी आ रही है। बीते एक सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का मूल्य 2,000 डालर प्रति औंस के पार पहुंच गया है, जो पहले 1,900 डालर प्रति औंस के आसपास बना हुआ था। एक औंस में करीब 28 ग्राम होते हैं। विश्लेषकों का कहना है कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और इजरायल-हमास संघर्ष के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का मूल्य बढ़ा है।कामा ज्वेलरी के एमडी कोलिन शाह का कहना है कि त्योहारी सीजन के दौरान सोना खरीदना हमारी भावना से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा भारतीय संस्कृति में शादियों के दौरान आभूषण देने की परंपरा है। इसको देखते हुए आगे भी सोने की मांग में तेजी बनी रहेगी, जिससे इसका मूल्य और बढ़ सकता है। शेयर बाजारों की अस्थिरता ने भी निवेशकों को सुरक्षित निवेश के लिए प्रेरित किया है।
इक्विटी बाजारों से एफपीआई ने निकाले 20,356 करोड़
अमेरिकी बांड यील्ड में लगातार तेजी और इजरायल-हमास संघर्ष के कारण वैश्विक स्तर पर बनी अनिश्चितता के कारण भारतीय इक्विटी बाजारों से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआइ) की निकासी जारी है। सिक्युरिटीज के डाटा के अनुसार, एफपीआइ 27 अक्टूबर तक इक्विटी बाजारों से 20,356 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं। हालांकि, इस दौरान विदेशी निवेशकों ने डेट बाजारों में 6,080 करोड़ रुपये का निवेश किया है।10 कंपनियों का पूंजीकरण 1.93 लाख करोड़ रुपये घटा
बीते सप्ताह बीएसई में सूचीबद्ध शीर्ष-10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1.93 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान टीसीएस के पूंजीकरण में सबसे ज्यादा 52,580.57 करोड़ रुपये की कमी रही। इसके अलावा एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, आइटीसी, हिंदुस्तान यूनीलिवर और एसबीआइ के पूंजीकरण में भी कमी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ेंः Onion Price Hike: यूपी में महज 10 दिनों में दोगुना हुआ प्याज का दाम, व्यापारियों ने बताया कब मिलेगी राहत