Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

India Myanmar Relations: भारत-म्यांमार सीमा पर सुरक्षा होगी कड़ी, विदेश मंत्री जयशंकर ने कह दी बड़ी बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को आइजोल में भाजपा का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने और मुक्त आवाजाही व्यवस्था (FMR) को समाप्त करने का फैसला किया है। मालूम हो कि म्यांमार में फरवरी 2021 में सैन्य तख्तापलट हुआ था।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 11 Apr 2024 03:43 PM (IST)
Hero Image
देश की सुरक्षा केंद्र की सर्वोच्च प्राथमिकता: विदेश मंत्री जयशंकर। फाइल फोटो।

पीटीआई, आइजोल। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को आइजोल में भाजपा का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने और मुक्त आवाजाही व्यवस्था (FMR) को समाप्त करने का फैसला किया है।

देश की सुरक्षा के लिए बरत रहे सावधानियांः विदेश मंत्री

पत्रकारों से बात करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे देश की सुरक्षा, मिजोरम सहित हमारे राज्यों की सुरक्षा के लिए हमें कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है। हालांकि, फिलहाल हम जो सावधानियां बरत रहे हैं, वह एक निश्चित स्थिति के जवाब में है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा पड़ोसी अभी एक गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है।

2021 में हुआ था सैन्य तख्तापलट

मालूम हो कि म्यांमार में फरवरी 2021 में सैन्य तख्तापलट हुआ था, तब से लेकर अब तक यह देश गंभीर संकट का सामना कर रहा है। तख्तापलट होने के बाद से ही म्यांमार के हजारों लोगों ने विभिन्न उत्तर-पूर्वी राज्यों, खासकर मिजोरम में शरण ली है।

सावधानी बरतने की जरूरतः जयशंकर

विदेश मंत्री जयशंकर ने इस दौरान कहा कि केंद्र सरकार लोगों के हितों, परंपराओं, रीति-रिवाजों और सीमा पार रिश्तों के प्रति बहुत संवेदनशील है। भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने और मुक्त आवाजाही व्यवस्था खत्म करने के बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल यह महत्वपूर्ण है कि हम सावधानी बरतें। हम चाहते हैं कि लोग समझें कि यह आज की स्थिति की प्रतिक्रिया है।

FMR के तहत मिलती है यह अनुमति

मालूम हो कि मुक्त आवाजाही व्यवस्था भारत-म्यांमार सीमा के करीब रहने वाले लोगों को बिना वीजा के एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किमी तक जाने की अनुमति देता है। भारत म्यांमार के साथ 1,643 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है और विशेष रूप से मिजोरम, पड़ोसी देश के साथ 510 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है। 

यह भी पढ़ेंः India Maldives Relations: पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति को दी ईद की बधाई, दोनों देशों के संबंधों पर कही ये बात

यह भी पढ़ेंः Elon Musk: पहले दौरे पर जल्द भारत आएंगे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, बोले- पीएम मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं