Move to Jagran APP

'सरकार निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए उठा रही हरसंभव कदम', कोयला भंडार को लेकर क्या बोले बिजली मंत्री?

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने गुरुवार को कहा कि पारा चढ़ने के साथ बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बिजली घरों को पूरी क्षमता के साथ काम करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि तापीय बिजलीघर के पास जून तक के लिए पर्याप्त कोयला भंडार हो।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 04 Apr 2024 07:50 PM (IST)
Hero Image
'सरकार निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए उठा रही हरसंभव कदम: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह।
पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने गुरुवार को कहा कि पारा चढ़ने के साथ बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बिजली घरों को पूरी क्षमता के साथ काम करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

मौसम विभाग के लंबे समय तक भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान के साथ सरकार ने रखरखाव या अन्य कारणों से बंद सभी बिजलीघरों से जल्द-से-जल्द परिचालन शुरू करने को कहा है। साथ ही विशिष्ट उपयोगकर्ताओं के लिए काम कर रहे बिजली घरों पर उपलब्ध अतिरिक्त बिजली का उपयोग करने को कहा है।

बिना बाधा बिजली सप्लाई का जताया भरोसा

सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि तापीय बिजलीघर के पास जून तक के लिए पर्याप्त कोयला भंडार हो। साथ ही सभी इकाइयों से बिजली बाजारों में अपनी बिना अनुबंध वाली या अधिशेष बिजली की पेशकश करने को कहा है। केंद्रीय बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री सिंह ने गर्मियों में अधिकतम मांग को बिना किसी बाधा के पूरा करने का भरोसा जताया।

हम अपनी पूरी क्षमता जुटा रहे हैं। चाहे वह तापीय हो या फिर पनबिजली अथवा नवीकरणीय ऊर्जा या फिर गैस आधारित संयंत्र। इसलिए मुझे लगता है कि हम मांग को पूरा करेंगे।- आरके सिंह

260 गीगावाट की अधिकतम बिजली मांग का अनुमान

बिजली मंत्रालय ने इस गर्मी (अप्रैल-जून) में 260 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) की अधिकतम बिजली मांग का अनुमान लगाया है, जो पिछले साल सितंबर के रिकार्ड 243 गीगावाट से अधिक है। मंत्रालय ने पिछले साल बिजली की अधिकतम मांग 229 गीगावाट होने का अनुमान लगाया था, लेकिन बेमौसम बारिश के कारण सितंबर, 2023 में अब तक की अधिकतम मांग 243 गीगावाट रही थी।

यह भी पढ़ेंः कभी कांग्रेस का पक्ष रखते थे ये नेता... अब इन दलों की बने आवाज; फेहरिस्त में पूनावाला से लेकर गौरव तक

यह भी पढ़ेंः भयंकर गर्मी में बिजली की किल्लत से बचाने की कोशिश जारी, बिजली मंत्री की अध्यक्षता में हुई हाईलेवल मीटिंग