Move to Jagran APP

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं से सुझाव मांगेगी सरकार, नीति आयोग के सीईओ बोले- भारत की होगी 21वीं सदी

नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने रविवार को कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के अपने दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सरकार युवाओं से सुझाव मांगेगी। नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी। उन्होंने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक लगभग 30 ट्रिलियन करोड़ डॉलर की विकसित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए दृष्टि-पत्र तैयार किया जा रहा है।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 10 Dec 2023 10:50 PM (IST)
Hero Image
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं से सुझाव मांगेगी सरकार: सुब्रमण्यम। फाइल फोटो।
पीटीआई, नई दिल्ली। नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रमण्यम ने रविवार को कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के अपने दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सरकार युवाओं से सुझाव मांगेगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

700 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

सुब्रमण्यम ने कहा कि इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के बारे में युवाओं के विचार जानने के लिए 700 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं को सोमवार को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक लगभग 30 ट्रिलियन करोड़ डॉलर की विकसित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए दृष्टि-पत्र तैयार किया जा रहा है। इसे अगले साल जनवरी के अंत तक प्रधानमंत्री द्वारा जारी कर दिया जाएगा। भारत अपने इतिहास में महत्वपूर्ण मोड़ पर है।

21वीं सदी होगी भारत की सदी

नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी, क्योंकि देश शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व विस्तार के दम पर भविष्य की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि नवोन्वेषी विचारों (इनोवेटिव आइडिया) की आवश्यकता है क्योंकि परंपरागत तरीके से मदद नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः सोमवार को Viksit Bharat @2047 योजना को लॉन्च करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, युवाओं को मिलेगा नया मंच

युवाओं और बाकी सभी लोगों के लिए एक माह के लिए एक्टिव होगा वेब पेज  

सुब्रमण्यम ने कहा कि युवाओं और बाकी सभी लोगों के लिए वेब पेज एक महीने तक एक्टिव रहेगा । इस पेज पर लोग भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने के लिए जरूरी कदमों और पहलुओं के बारे में विचार भेज सकेंगे। विकसित भारत@2047 का लक्ष्य भारत को उसकी आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है।

यह भी पढ़ेंः 'विकसित भारत@2047 के लिए तैयार हो रहा एक विजन प्लान', नीति आयोग के CEO बोले- PM जारी करेंगे डॉक्यूमेंट