Move to Jagran APP

Sugar Prices: चीनी मूल्य तय करने के नियमों की समीक्षा करेगी सरकार, भंडारण संबंधी कानून का भी होगा मूल्यांकन

केंद्र सरकार चीनी का मूल्य तय करने वाले छह दशक पुराने नियमों की समीक्षा करने की योजना बना रही है। इसके अलावा चीनी उत्पादन और इसके भंडारण संबंधी नियमों की समीक्षा भी की जाएगी। मंत्रालय ने मसौदा जारी करते हुए कहा कि चीनी क्षेत्र में कई बदलाव हुए हैं। इस कारण मौजूदा चीनी (नियंत्रण) आदेश 1966 में सुधार की आवश्यकता है।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 23 Aug 2024 11:01 PM (IST)
Hero Image
चीनी मूल्य तय करने के नियमों की समीक्षा करेगी सरकार
 पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्र सरकार चीनी का मूल्य तय करने वाले छह दशक पुराने नियमों की समीक्षा करने की योजना बना रही है। इसके अलावा चीनी उत्पादन और इसके भंडारण संबंधी नियमों की समीक्षा भी की जाएगी। इस संबंध में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने चीनी नियंत्रण आदेश 2024 का मसौदा जारी किया है।

चीनी क्षेत्र में कई बदलाव हुए

मंत्रालय ने मसौदा जारी करते हुए कहा कि चीनी क्षेत्र में कई बदलाव हुए हैं। इस कारण मौजूदा चीनी (नियंत्रण) आदेश, 1966 में सुधार की आवश्यकता है। मसौदे में सरकार को चीनी के उत्पादन को विनियमित करने के साथ-साथ उत्पादकों और डीलरों द्वारा इसकी बिक्री, भंडारण और निपटान को प्रतिबंधित करने की शक्ति प्रदान की गई है।

राजस्व प्राप्ति को ध्यान में रखेगी सरकार

मंत्रालय ने मसौदे पर 23 सितंबर तक हितधारकों से टिप्पणियां आमंत्रित की हैं। मसौदे में कहा गया है कि केंद्र सरकार बिक्री के लिए चीनी के मूल्य के संबंध में कोई भी आदेश जारी करते समय गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी), गन्ने से चीनी के उत्पादन के लिए अनुमानित और औसत परिवर्तन लागत, चीनी उत्पादन की प्रक्रिया में उत्पन्न उप-उत्पादों से औसत राजस्व प्राप्ति को ध्यान में रखेगी।