शत्रु संपत्ति से निपटने के लिए भारत सरकार ने शुरू की प्रक्रिया, ई- प्लेटफॉर्म के जरिए होगी नीलामी
भारत सरकार सभी शत्रु संपत्तियों से निपटने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। इसके लिए सरकार ने 20 राज्यों और 3 केन्द्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। इन शत्रु संपत्तियों को ई-प्लेटफॉर्म के जरिए नीलाम किया जाएगा।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 19 Mar 2023 03:45 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान और चीन की नागरिकता लेने वाले लोगों द्वारा छोड़ी गई अचल संपत्तियों को बेदखल करने और बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश में कुल 12,611 प्रतिष्ठान को शत्रुओं की संपत्ति माना जाता है, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। यह सभी संपत्तियां भारत के शत्रु संपत्ति के अभिरक्षक (सीईपीआई) में निहित हैं।
शत्रु संपत्तियों के निपटारे के लिए सरकार ने किए बदलाव
गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, शत्रु संपत्तियों के निपटान के लिए दिशा-निर्देशों में बदलाव किया गया है, जिसके तहत संपत्तियों की बिक्री से पहले संबंधित जिला मजिस्ट्रेट या उपायुक्त की मदद से इनको खाली करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
1 करोड़ रुपये से कम मूल्य की शत्रु संपत्ति के मामले में, संरक्षक पहले रहने वाले को खरीदने की पेशकश करेगा और यदि कब्जा करने वाले इसे खरीदने से मना करते हैं, तो शत्रु संपत्ति को दिशानिर्देशों में निर्दिष्ट प्रक्रिया के अनुसार निपटाया जाएगा।
1 करोड़ से कम कीमत वाले संपत्तियों की होगी नीलामी
जिन शत्रु संपत्तियों का मूल्यांकन एक करोड़ रुपये और 100 करोड़ रुपये से कम है, उन्हें सीईपीआई द्वारा ई-नीलामी के माध्यम से या जैसा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई शत्रु संपत्ति निपटान समिति द्वारा निर्धारित दर पर बेचा जाएगा।
सार्वजनिक उद्यम के ई-नीलामी प्लेटफॉर्म का होगा इस्तेमाल
गृह मंत्रालय ने कहा कि शत्रु संपत्तियों की ई-नीलामी के लिए सीईपीआई द्वारा सार्वजनिक उद्यम के ई-नीलामी प्लेटफॉर्म 'मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन लिमिटेड' का इस्तेमाल किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने शत्रु संपत्तियों के निपटारे से 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, इसमें ज्यादातर चल संपत्तियां जैसे शेयर और सोना है। सरकार द्वारा अब तक 12,611 अचल शत्रु संपत्ति में से किसी का भी मुद्रीकरण नहीं किया गया है।20 राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेशों में सर्वेक्षण शुरू
गृह मंत्रालय ने पहले ही 20 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में फैली शत्रु संपत्तियों का राष्ट्रीय सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य ऐसी सभी संपत्तियों की पहचान करना और बाद में उनका मुद्रीकरण करना है। रक्षा संपदा महानिदेशालय (डीजीडीई) द्वारा अपनी तरह का पहला राष्ट्रीय सर्वेक्षण सीईपीआई द्वारा पहचानी गई शत्रु संपत्तियों की वर्तमान स्थिति और मूल्य का आकलन करेगा।