Move to Jagran APP

गोवा की आजादी के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पणजी में मनाया गया भव्य समारोह

19 दिसंबर का दिन गोवा के लिए बेहद खास होता है। इस दिन गोवा की आजादी के 60 साल पूरे हुए हैं। सोमवार को रक्षा मंत्रालय ने बताया कि गोवा की आजादी के 60 साल पूरे होने पर रविवार को पणजी में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

By Ashisha RajputEdited By: Updated: Mon, 20 Dec 2021 08:42 PM (IST)
Hero Image
गोवा की आजादी के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पणजी में मनाया गया भव्य समारोह
पणजी, एएनआइ। 19 दिसंबर का दिन गोवा के लिए बेहद खास होता है। इस दिन गोवा की आजादी के 60 साल पूरे हुए हैं। भारतीय सशस्त्र बलों ने 1961 में तटीय राज्य को पुर्तगाली शासन से राज्य को मुक्त किया था। सोमवार को रक्षा मंत्रालय ने बताया कि गोवा की आजादी के 60 साल पूरे होने पर रविवार को पणजी में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद स्मारक आजाद मैदान पर पुष्पांजलि आर्पित की। समारोह को पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें सौ पुरुष त्रि-सेवा गाड आफ आनर प्रस्तुत किए गए और बिगुलेरों ने समारोह की रौनक बढ़ाते हुए 'द लास्ट पोस्ट' बजाया।

धूमधाम से मनाया गया समारोह

गोवा की आजादी के 60 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर यह दिन शौर्य और पारंपरिक तरह से मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और नागरिक एजेंसियों कि नौकाओ द्वारा पाल की परेड देखी और मीरामार समुद्र तट से भारतीय नौसेना के विमान द्वारा फ्लाइटपास्ट का भी पराक्रम और अद्भुत दृश्य देखा। वाकई गोवा की आजादी की डायमंड जुबली भव्य और शानदार तरीके से मनाई गई।

कौन-कौन था समारोह में उपस्थित

गोवा आजादी के डायमंड जुबली समारोह के अवसर पर कई गणमान्य उपस्थित थे, जिनमें समन्वय भारतीय नौसेना के विमान द्वारा वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, फ्लैग आफिसर, कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान और रियर एडमिरल फिलिपोस जी प्युनुमूटिल, फ्लैग आफिसर कमांडिंग गोवा एरिया सहित अन्य लोग शामिल रहे।

क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर रविवार को सरदार वल्लभभाई पटेल के सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि वल्लभभाई पटेल कुछ और समय तक जीवित रहते तो गोवा पुर्तगाली शासन से बहुत पहले आजाद हो जाता। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की भी सराहना की, जिन्होंने राज्य की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और राज्य को आजादी दिलाई।