Gujarat Bridge Collapse: मोरबी हादसे का जिक्र कर भावुक हुए पीएम मोदी, बचाव कार्यों में घटनास्थल पर सेना के 300 जवान तैनात
Morbi Bridge Collapse Tragedy, Morbi Accident Today, Gujarat News Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को मोरबी का दौरा करेंगे। बता दें कि मोरबी में रविवार शाम को केबल ब्रिज टूट गया था, जिसमें 140 लोगों की मौत हुई थी।
नई दिल्ली। Morbi Bridge Collapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, एक नवंबर को मोरबी जाएंगे। उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम मोरबी जिले में मच्छू नदी पर बना केबल ब्रिज (Morbi Cable Bridge) टूट गया था। इस दुर्घटना में 140 लोगों की मौत हो गई है। मोरबी पुलिस ने बताया कि मामले में सोमवार को 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज कर लिया गया है।
सोमवार को प्रधानमंत्री (Pm Narendra Modi) गुजरात के केवड़िया जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए। इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृहमंत्री मोरबी जा चुके हैं। वहां राहत एवं बचाव कार्य जारी है। राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने बताया कि पुल रविवार शाम लगभग 6.30 बजे टूटा था। उस समय पुल पर 300 से अधिक लोग मौजूद थे।
Gujarat Morbi Bridge Collapse LIVE Updates:
मोरबी हादसे में पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार
गुजरात के मोरबी जिले में मच्छू नदी पर केबल पुल गिरने के मामले में सोमवार को 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मोरबी पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज कर लिया गया है।
बचाव कार्यों में सेना के लगभग 300 जवान तैनात
गुजरात के मोरबी हादसे में घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्यों में सेना के लगभग 300 जवान तैनात हैं। बचाव के लिए जरूरी सभी संसाधनों से लैस सेना के जवान इस अभियान में NDRF, SDRF, IN, तटरक्षक बल, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा में नागरिक प्रशासन और पुलिस की सहायता कर रही है।
पीएम मोदी ने दिया आश्वासन
गुजरात के बनासकांठा में पीएम ने गुजराती में कहा, मोरबी में भयंकर पीड़ादायक हादसा हुआ। उन्होंने आश्वासन दिया कि त्रासदी के पीड़ितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मोरबी हादसे पर बात करते हुए पीएम मोदी हुए भावुक
गुजरात के बनासकांठा में Morbi Bridge में हुई भयानक घटना के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मोरबी हादसे से मन बहुत परेशान है।
#WATCH | PM Modi gets emotional as he talks about #MorbiBridgeCollapse tragedy, in Gujarats Banaskantha pic.twitter.com/0pmVmGmC0f
— ANI (@ANI) October 31, 2022
घायल लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
मोरबी हादसे में घायल हुए लोगों को GMERS जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Gujarat | Injured survivors in #MorbiBridgeCollapse incident admitted to GMERS General Hospital
— ANI (@ANI) October 31, 2022
132 people lost their lives after a suspension bridge over the Machchhu river collapsed yesterday. pic.twitter.com/Fa3PcOpFFr
मोरबी पुल हादसे में नौ लोग हुए गिरफ्तार
गुजरात के मोरबी में पुल टूटने के मामले में पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया है। इस हादसे में 140 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं कई लोग घायल हैं और बहुत से लोग अभी भी लापता है जिनके लिए सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
केजरीवाल ने रद्द किया रोड शो
गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के आदमपुर में अपना रोड शो रद्द कर दिया है। बता दें कि यह रोड शो आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर आयोजित होना था।
मोरबी में हुए हादसे में लोगों के साथ खड़ी है सरकार- मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने मोरबी घटना पर कहा, यह बहुत दुखद घटना है। ब्रिज के टूट जाने से सैकड़ों लोगों की जान चली गई। मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतकों के परिजनों को अपनी ओर से संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हम उनके साथ खड़े हैं।
अमेरिकी दूतावास ने मोरबी में हुए हादसे पर जताया दुख
भारत में अमेरिकी दूतावास ने गुजरात के मोरबी हादसे पर दुख जताया। अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया कि हम गुजरात में एक पुल के गिरने की खबर से बहुत दुखी है। इस भयानक त्रासदी के पीड़ितों और परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने Morbi Bridge Collapse पर जताया दुख
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने मोरबी हादसे (Morbi Incident) पर दुख जताया। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि गुजरात में हादसे में मारे गए मृतकों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Morbi Bridge Collapse रूसी राजदूत ने मोरबी हादसे पर जताया दुख
रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने मोरबी हादसे (Morbi Bridge Collapse) पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि कल मोरबी में एक भयानक त्रासदी हुई! मरने वालों के परिजनों और भारत के सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं! मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
नीतीश कुमार ने मोरबी हादसे पर व्यक्त किया दुख
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोरबी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर गौर करना चाहिए, यह एक दुखद घटना है। इस घटना में कई लोगों की मौत हो चुकी है। यह एक पुराना पुल था, जिसकी हाल ही में मरम्मत की गई थी।
Gujarat, Morbi गिरते हुए पुल का CCTV फुटेज
मोरबी में गिरते हुए पुल का वीडियो
Morbi Bridge Collapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे मोरबी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल, 1 नवंबर को मोरबी, गुजरात का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Narendra Modi) सोमवार को गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने मोरबी ब्रिज हादसे (Gujarat Morbi Bridge Collapse) पर दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने भावुक होते हुए कहा कि मेरा मन करुणा से भरा हुआ है।
Morbi Bridge Collapse जामनगर के एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
जामनगर जिले के धरोल तालुका के जलिया देवानी गांव में एक परिवार के पांच बच्चों समेत सात सदस्यों की कल गुजरात के मोरबी में हुए हादसे (Morbi Bridge Collapse) में मौत हो गई। शवों को अब अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है।
Morbi Bridge में हुई घटना थी बेहद दर्दनाक- चश्मदीद
मोरबी में केबल ब्रिज (Morbi Bridge Collapse) गिरने की घटना की एक चश्मदीद ने बताया, यह बेहद दर्दनाक था, वहां बच्चे-महिलाएं भी थी। मैं रातभर घटनास्थल पर मौजूद रही और लोगों की मदद की। मैंने शवों को अस्पताल ले जाने के लिए अपना वाहन भी दिया था।
Morbi Bridge Collapse मोरबी में हुई घटना दिल दहला देने वाली - अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कहा, गुजरात में दिल दहला (Morbi Bridge Collapse) देने वाली घटना हुई है। इस घटना में बच्चों समेत कई लोगों की जान चली गई। हादसों पर कोई नियंत्रण नहीं कर सकता लेकिन पूरे देश की भावनाओं को झकझोर देने वाली इस घटना ने लोगों को आहत और दुखी कर दिया है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। दिवंगत की आत्मा को शांति मिले।
CM भूपेंद्र पटेल पहुंचे मोरबी में घटनास्थल, लिया स्थिति का जायजा
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujrat CM) ने मोरबी में घटनास्थल (Morbi Bridge accident) का दौरा किया।
मोरबी में हुई पुल दुर्घटना पर नेपाल के पीएम ने जताया दुख
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने गुजरात के मोरबी में हुए हादसे पर कहा, गुजरात के मोरबी में पुल गिरने की घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। हम बहुमूल्य जीवन की क्षति पर भारत सरकार और भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
मोरबी में हुई घटना पर हम किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोरबी में हुई दुर्घटना को लेकर कहा, मृतकों के परिवार को जल्द सरकार की ओर से राहत दी जानी चाहिए। कांग्रेस पार्टी के कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे हैं और अशोक गहलोत भी घटनास्थल पर पहुंचे रहे हैं। हम अभी इस पर किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहते हैं।
मोरबी में अब तक 132 शवों को निकाला गया- मोहसिन शाहिदी
NDRF के DIG (आपरेशन) मोहसिन शाहिदी ने बताया, 132 शवों को निकाला गया है। 2 लोगों के लापता होने की सूचना है। NDRF की 5 टीमों को तैनात किया गया है। 2 लापता लोगों के मिल जाने के बाद संभवतः सर्च आपरेशन बंद किया जाएगा। कल वहां के लोगों और प्रशासन ने 170 से ज्यादा लोगों को बचाया है।
कांग्रेस पार्टी और अपनी ओर से मृतक के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं- खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर कहा, हम कांग्रेस पार्टी और अपनी ओर से मृतक के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। साथ ही जो भी लोग इस ब्रिज को बनाने में शामिल थे इसकी जांच की जानी चाहिए। इस ब्रिज को ठीक करने के बाद इसका उद्घाटन हुआ और मरम्मत के बाद ही ब्रिज गिर गया इसके पीछे क्या कारण है? इसकी जांच हो। साथ ही इतने लोगों के एक साथ एक समय में ब्रिज पर उपस्थिति का कारण क्या था, इसका भी पता लगाया जाए।
मुख्यमंत्री पटेल पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, दिए आवश्यक निर्देश
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज सुबह मोरबी में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने तलाशी अभियान, राहत-बचाव अभियान, घायलों के इलाज सहित सभी मामलों की जानकारी ली और मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना में व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
पुल के रखरखाव और एजेंसियों के खिलाफ केस दर्ज
मोरबी बी डिवीजन के पुलिस निरीक्षक प्रकाशभाई देकावड़िया द्वारा पुल के रखरखाव और मैनेजमेंट एजेंसियों के खिलाफ धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास) और 114 (अपराध होने पर उपस्थित होने वाले) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ- पीएम
पीएम ने कहा, हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से शोक संतप्त परिवारों के साथ है। गुजरात सरकार कल से राहत और बचाव कार्य कर रही है। केंद्र भी राज्य सरकार को हर संभव मदद दे रहा है।
मैंने अपने जीवन में शायद ही कभी इस तरह के दर्द का अनुभव किया होगा- पीएम
गुजरात के केवड़िया में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों के साथ है। मैंने अपने जीवन में शायद ही कभी इस तरह के दर्द का अनुभव किया होगा। एक तरफ दर्द से भरा दिल है तो दूसरी तरफ है कर्तव्य का रास्ता।
झूला गिरने से लोगों के दबे होने की आशंका- NDRF कमांडेंट
NDRF कमांडेंट वी.वी.एन. प्रसन्ना कुमार ने बताया, पानी गंदा होने की वजह से जब पानी के अंदर सर्च करते हैं तो विजिबिलिटी की दिक्कत होती है। झूले के गिरने के कारण वहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है, उसके मलबे को निकालकर वहां भी सर्च किया जाएगा।
बचाव नौकाएं, फायर टेंडर और वैन कर रही काम- मुख्य अग्निशमन अधिकारी
राजकोट के मुख्य अग्निशमन अधिकारी इलेश खेर ने बताया, राजकोट फायर ब्रिगेड ने 6 नाव, 6 एम्बुलेंस, 2 बचाव वैन और 60 जवान तैनात किए हैं। बड़ौदा, अहमदाबाद, गोंडल, जामनगर, कच्छ से कुल 20 बचाव नौकाएं काम कर रही हैं। 12 फायर टेंडर, बचाव वैन और 15 से अधिक एम्बुलेंस यहां मौजूद हैं।
एसडीआरएफ की दो टीमें मौके पर हैं मौजूद- राजकोट जिला कलेक्टर
राजकोट जिला कलेक्टर अरुण महेश बाबू ने बताया, एसडीआरएफ की दो टीमें मौके पर मौजूद हैं, एक एनडीआरएफ की स्थानीय टीम और दूसरी बड़ौदा की टीम घटनास्थल पर है। सेना, वायु सेना, अग्निशमन विभाग और नगर पालिका की टीमें भी यहां मौजूद हैं।
मोरबी में खोज और बचाव अभियान लगातार जारी
गुजरात के मोरबी में खोज और बचाव अभियान जारी है। कल यहां एक केबल पुल गिरने से अब तक 132 लोगों की मृत्यु हो गई है।
हादसे में गर्भवती महिला की मौत
मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना के चश्मदीद ने बताया, 6-6:30 में पुल गिरा, कई लोग पानी में गिरे कई लोगों ने ब्रिज में लगे जाल को पकड़ कर बचने की कोशिश की। कई बच्चों, महिलाओं को मैं खुद अस्पताल लेकर आया। एक महिला थी जो गर्भवति थी उन्हें भी अस्पताल लेकर आया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।
कल रात से ही मोरबी में तैनात हैं टीमें- रक्षा अधिकारी
रक्षा अधिकारी के अनुसार, गोताखोरों, उपकरणों, नावों और अन्य सामग्रियों से युक्त भारतीय तटरक्षक की तीन टीमों को कल रात से ही मोरबी में तैनात किया गया है।
तीनों रक्षा सेवाओं ने तलाशी अभियान के लिए तैनात की टीमें- रक्षा अधिकारी
रक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के मोरबी में तैनात भारतीय सेना की टीमों ने दुर्घटना में फंसे लोगों के लिए खोज और बचाव अभियान चलाया। तीनों रक्षा सेवाओं ने तलाशी अभियान के लिए अपनी टीमें तैनात कर दी हैं।
गुजरात में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, गुजरात में कल की घटना में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। सबसे पहले मैं दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें शांति मिले।
आपराधिक मामला हुआ है दर्ज- संघवी
मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, इस घटना को लेकर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। रेंज IGP के नेतृत्व में आज से जांच शुरू हो गई है।
मामले की जांच के लिए हाई पावर कमेटी का हुआ गठन- संघवी
मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, मुख्यमंत्री ने कल ही एक कमेटी का गठन किया था। विभिन्न स्थानों पर तैनात सभी अधिकारियों को सुबह दो बजे तक मोरबी में रिपोर्ट करने के लिए भी कहा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
अब तक हादसे में 132 लोगों की मौत- संघवी
मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, अब तक कुल 132 लोगों की मृत्यु इस हादसे में हुई है। नेवी, NDRF, वायुसेना घटनास्थल पर पहुंच गई है। पूरी रात (खोज और बचाव कार्यों के लिए) 200 से अधिक लोगों ने काम किया है।