Move to Jagran APP

'वक्फ बोर्ड विधेयक गरीबों के लिए मददगार', विपक्ष के हंगामे के बीच भारतीय हज संघ ने बिल का किया स्वागत

भारतीय हज संघ ने वक्फ संशोधन बिल का स्वागत किया है और इसे भारत सरकार की बड़ी पहल करार दिया है। भारतीय हज संघ के अध्यक्ष ए अबू बकर ने इस विधेयक को महिला सशक्तिकरण के लिए अच्छा बताते हुए कहा कि यह गरीबों के लिए मददगार साबित होगा। कहा भारत सरकार ने वक्फ संशोधन बिल को संसद में पेश कर बड़ी पहल की है जिसका हम स्वागत करते हैं।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 08 Aug 2024 04:06 PM (IST)
Hero Image
भारतीय हज संघ के अध्यक्ष ए अबू बकर । फोटोः एएनआई।
एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच वक्फ बोर्ड विधेयक, 2024 (Waqf Amendment Bill) पेश किया गया। विधेयक को संसद में पेश किए जाने के बाद विपक्षी पार्टियों ने इसका जमकर विरोध किया और इसे धर्म में दखलअंदाजी करार दिया। वहीं, भारतीय हज संघ (Haj Association of India) ने वक्फ संशोधन बिल का स्वागत किया है और इसे भारत सरकार की बड़ी पहल करार दिया है।

गरीबों के लिए होगा मददगार साबितः अबू बकर

भारतीय हज संघ के अध्यक्ष ए अबू बकर ने इस विधेयक को महिला सशक्तिकरण के लिए अच्छा बताते हुए कहा कि यह गरीबों के लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय हज एसोसिएशन की ओर से हम संसद में पेश किए गए इस संशोधन का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह अधिनियम काफी पुराना है, जिसमें कुछ संशोधन किए जाने की जरूरत है।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा विधेयक 

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने वक्फ संशोधन बिल को संसद में पेश कर बड़ी पहल की है, जिसका हम स्वागत करते हैं। भारतीय हज संघ के अध्यक्ष ने इस विधेयक का विरोध करने वालों की आलोचना करते हुए कहा कि कुछ संगठन और राजनीतिक दल बड़े स्तर पर इसका विरोध कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यह महिला सशक्तिकरण के लिए अच्छा होगा और गरीब लोगों की मदद करेगा।

विपक्ष ने केंद्र पर बोला चौतरफा हमला

वहीं, संसद में विधेयक को पेश किए जाने पर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर चौतरफा हमला बोला है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सदन में विधेयक का विरोध करते हुए इसे संघीय व्यवस्था पर हमला करार दिया है। विधेयक का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि यह विधेयक जो पेश हो रहा है, वह बहुत सोची समझी राजनीति के लिए हो रहा है। मैं इस विधेयक का विरोध करता हूं।

यह भी पढ़ेंः

Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर JDU ने दिया सरकार का साथ, ओवैसी से लेकर अखिलेश तक; विधेयक पर क्या बोला विपक्ष?

'आप मुसलमानों के दुश्मन हैं', वक्फ बिल के खिलाफ भड़के ओवैसी ने लोकसभा में क्या दी दलील?