Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

LCA Mark 1A: HAL इसी महीने वायुसेना को सौंप सकता है पहला LCA मार्क-1ए लड़ाकू विमान, इस साल बेड़े में हुआ था शामिल

हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) इस महीने के अंत तक वायुसेना को पहला एलसीए मार्क-1ए लड़ाकू विमान सौंप सकता है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सरकारी कंपनी एचएएल वायुसेना को पहले ट्विन-सीटर ट्रेनर विमान की जल्द से जल्द डिलीवरी की दिशा में भी काम कर रही है। वायुसेना ने 83 एलसीए विमानों की आपूर्ति के लिए एचएएल के साथ 48000 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Tue, 19 Mar 2024 04:00 AM (IST)
Hero Image
एचएएल इसी महीने वायुसेना को सौंप सकती है पहला एलसीए मार्क-1ए लड़ाकू विमान। (फोटो, एएनआई)

एएनआई, नई दिल्ली। हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) इस महीने के अंत तक वायुसेना को पहला एलसीए मार्क-1ए लड़ाकू विमान सौंप सकता है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सरकारी कंपनी एचएएल वायुसेना को पहले ट्विन-सीटर ट्रेनर विमान की जल्द से जल्द डिलीवरी की दिशा में भी काम कर रही है।

वायुसेना ने 83 एलसीए विमानों की आपूर्ति के लिए एचएएल के साथ 48,000 करोड़ रुपये से अधिक के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जबकि 65,000 करोड़ रुपये में 97 और विमान खरीदने की मंजूरी मिल गई है।

एलसीए मार्क 1 को 2016 में वायुसेना में शामिल किया

एलसीए मार्क 1 विमान को 2016 में वायुसेना में शामिल किया गया था। एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने 97 एलसीए की मंजूरी को ऐतिहासिक करार दिया था।

ये भी पढ़ें: भारत-अमेरिका की सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास 'टाइगर ट्रायम्फ' शुरू, खास अभियानों की समझ बढ़ाना है मकसद