Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई की LIVE स्ट्रीमिंग, जानें कौन-कौन से केस हैं शामिल
सुप्रीम कोर्ट में करीब चार साल पहले 2018 में एक जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें शीर्ष अदालत की कार्यवाहियों में ट्रांसपैरेंसी की मांग थी। अब इस मांग को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई का LIVE प्रसारण किया गया।
By JagranEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 27 Sep 2022 02:43 PM (IST)
माला दीक्षित, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में संविधान पीठों में होने वाली सुनवाई की आज से LIVE स्ट्रीमिंग शुरू हुई। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जाकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई की LIVE स्ट्रीमिंग को देखा जा सकता है। बता दें कि आज तीनों संविधान पीठों की सुनवाई का सीधा प्रसारण हो रहा है। आम जनता अब देश की सर्वोच्च अदालत में चल रही सुनवाई और दलीलों को घर बैठे ही देख पाएगी। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार है। जब सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की सुनवाई का लाइव प्रसारण किया जा रहा है।
लाइव प्रसारण से क्या आएगा बदलाव
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इससे पहले 26 अगस्त को तत्कालीन CJI एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ की कार्यवाही का भी वेबकास्ट पोर्टल के जरिये लाइव प्रसारण किया जा चुका है। लेकिन यह एक औपचारिक कार्यवाही थी, क्योंकि जस्टिस रमणा उसी दिन सेवानिवृत्त हो रहे थे।
इन मामलों पर होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज तीन संविधान पीठें अलग-अलग मामलों की सुनवाई करेंगी। CJI यूयू ललित की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ आर्थिक आरक्षण के मामले में सुनवाई करेगी। जबकि, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकारों के विवाद पर सुनवाई करेगी। वहीं, जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ बार काउंसिल के नियमों से जुड़े मुद्दे पर सुनवाई करेगी।
ऐतिहासिक! सुप्रीम कोर्ट का सीधा प्रसारण शुरू। इसके क्या मायने हैं। कैसे धीरे-धीरे सुप्रीम कोर्ट तकनीकी अपनाता गया जाने पूरा ब्योरा इस वीडियो से।@JagranNews @viraggupta https://t.co/JLOIohCB3G pic.twitter.com/g6TYtDEnnJ
— Mala Dixit (@mdixitjagran) September 27, 2022