सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड योजना पर सुनवाई आज, एसआईटी जांच की मांग पर फैसला सुनाएगा कोर्ट
Supreme Court सुप्रीम कोर्ट सोमवार को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए राजनीतिक पार्टियों को मिले चंदे की एसआईटी जांच की मांग की याचिका पर सुनवाई करेगा। इससे पहले कोर्ट ने फरवरी में अपने एक फैसले में चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द कर दिया था। गौरतलब है कि इस योजना के तहत राजनीतिक दलों को गुमनाम तरीके से चंदा देने का प्रावधान था।
एएनआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को उन याचिकाओं पर सुनवाई करेगा, जिनमें इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए राजनीतिक पार्टियों को उद्योग जगत से मिले चंदे की एसआईटी जांच कराने की मांग की गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस साल फरवरी में अपने एक फैसले में चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द कर दिया था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड जारी करने वाले बैंक एसबीआई के चुनावी बॉन्ड जारी करने पर तुरंत रोक लगा दी थी। चुनावी बॉन्ड योजना के तहत राजनीतिक दलों को गुमनाम तरीके से चंदा देने का प्रावधान था।