Supreme Court: उद्धव ठाकरे व एकनाथ शिंदे की याचिकाओं पर SC में 14 फरवरी को होगी सुनवाई, क्या है मामला
Supreme Court सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के संबंध में उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 14 फरवरी तय की है। इस मामले में 14 फरवरी से सुनवाई होगी।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 10 Jan 2023 11:54 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के संबंध में उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच दायर याचिकाओं पर सुनवाई के लिए अगली तारीख 14 फरवरी तय की है।
Supreme Court posts for February 14 the hearing of a batch of petitions filed by rival faction between Uddhav Thackeray and Chief Minister Eknath Shinde of Shiv Sena group in relation to the Maharashtra political crisis. pic.twitter.com/07KH8EZTx7
— ANI (@ANI) January 10, 2023
14 फरवरी से होगी महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर सुनवाई
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट 14 फरवरी से महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के संबंध में दायर याचिकाओं पर दलीलें सुनेहा। जानकारी के अनुसार, इस मामले की सुनवाई सात जजों की बेंच या फिर पांच जजों की बेंच करेगी।'सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ करेगी मामले में सुनवाई'
महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक संकट पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मामले में 14 फरवरी से सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ इस पर सुनवाई शुरू करेगी। निर्णय होने तक इस पर सुनवाई जारी रहेगी।