Move to Jagran APP

Heatwave Alert: इस राज्य में कहर बरपा रही हीटवेव, सरकार ने कर दिया स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी का एलान

Heatwave Alert In Tripura त्रिपुरा में लू की स्थिति को देखते हुए सरकार ने आदेश दिया है कि राज्य के सभी स्कूल 24 से 27 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी। आईएमडी के एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बुधवार को तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 24 Apr 2024 01:28 PM (IST)
Hero Image
Heatwave Alert In Tripura: त्रिपुरा सरकार ने दिए स्कूल बंद करने के आदेश
पीटीआई, अगरतला। Heatwave Alert In Tripura: त्रिपुरा में लू की स्थिति को देखते हुए सरकार ने आदेश दिया है कि राज्य के सभी स्कूल 24 से 27 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी।

आईएमडी के एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बुधवार को तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

पूर्वोत्तर राज्य में चालू सप्ताह के अंत तक तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

शिक्षा (स्कूल) विभाग के अतिरिक्त सचिव एन सी शर्मा ने कहा, यह निर्णय लिया गया है कि सभी स्कूल - सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी 24 से 27 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

एक अन्य अधिकारी ने कहा, पूरा राज्य लू की चपेट में है और यह स्थिति कुछ और दिनों तक जारी रहेगी। इस लू और उमस भरे मौसम को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे राज्य-विशिष्ट आपदा घोषित किया है।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन अधिकारियों को जनता के बीच जागरूकता फैलाने की सलाह दी गई है।

जिला प्रशासन को आपातकालीन केंद्रों और त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को सक्रिय करने और राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए सभी क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा एक सलाह जारी की गई है जिसमें लोगों से विशेष रूप से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच धूप में न निकलने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी...', छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी बोले- वो नहीं चाहते कि आप अपनी संपत्ति बच्चों को दें

यह भी पढ़ें- 'अगर कांग्रेस कुछ नहीं तो पीएम मोदी डरते क्यों हैं....' दूसरे चरण के चुनाव से पहले खरगे ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा