Move to Jagran APP

HeatWave Alert: दिल्ली से लेकर पंजाब तक आग उगलेगा सूरज, उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए हीटवेव अलर्ट; जानिए IMD का ताजा अपडेट

आईएमडी ने 17 से 20 मई तक पश्चिमी राजस्थान पंजाब हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की चेतावनी दी है। वहीं16 से 20 मई तक पूर्वी राजस्थान उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के साथ-साथ इन क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि सप्ताह के अंत में दिल्ली में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 16 May 2024 05:15 PM (IST)
Hero Image
उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने दी लू की चेतावनी (जागरण ग्राफिक्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HeatWave Alert: उत्तर भारत समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं अगर के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो दिल्ली में गर्मी की मार से हाल फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों के बीच राजधानी का अधिकतम तापमान अभी और बढ़ने वाला है।

आईएमडी ने 17 से 20 मई तक पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की चेतावनी दी है। वहीं, 16 से 20 मई तक पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के साथ-साथ इन क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि सप्ताह के अंत में दिल्ली में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। 

अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में लू की चेतावनी

आईएमडी के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 15 से 19 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग या कुछ इलाकों में लू की स्थिति प्रभावित होने की संभावना है। राजस्थान, पंजाब के अलावा दक्षिण हरियाणा को भी 16-19 मई के दौरान लू की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। वहीं, उत्तरी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार में 17-19 मई के दौरान लू की स्थिति देखी जाएगी।

दिल्ली से लेकर पंजाब तक झुलसाएगी गर्मी

आईएमडी ने कहा कि 17 से 19 मई के दौरान पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग/कुछ हिस्सों में इसके अलाव, 18 और 19 मई को पंजाब, दक्षिण हरियाणा और 19 मई को पूर्वी राजस्थान में गंभीर गर्मी की लहर की स्थिति होने की भी संभावना है। 15 से 17 मई के दौरान गुजरात के अलग-अलग इलाकों में, 15 और 16 मई को कोंकण में, 16 और 17 मई को सौराष्ट्र और कच्छ में, 18 और 19 मई को झारखंड, ओडिशा, दिल्ली, गंगीय पश्चिम बंगाल में लू की स्थिति का सामना करने की संभावना है।

22 मई तक दक्षिण भारत के इन राज्यों में होगी बारिश 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 22 मई तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की है। अगले सात दिनों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप और दक्षिण कर्नाटक में तूफान, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ व्यापक वर्षा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और रायलसीमा में भी इस अवधि के दौरान समान मौसम की स्थिति के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- Dinkar Gupta: पूर्व NIA प्रमुख दिनकर गुप्ता को मिली 'Z+' की सुरक्षा, खालिस्तानी खतरों के बीच सरकार ने लिया फैसला