Weather Update: गुजरात में भारी बारिश से त्राहिमाम, राजस्थान सहित 22 राज्यों में बरसेंगे बदरा; दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली में बिती रात कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 27अगस्त यानी मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के अलावा गुजरात में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है। सोमवार को गुजरात के कई इलाकों में बारिश के कारण जलभराव की समस्या देखी गई। आइए जानते हैं अन्य राज्यों का कैसा हाल रहने वाला है।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून का कहर जारी है। राजधानी दिल्ली में जहां सोमवार को मौसम का मिला-जुला मिजाज देखने को मिला। दिनभर सूरज और बादलों की लुकाछिपी चलती रही और देर शाम कई इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बरसात देखने को मिली। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का मौसम मंगलवार को एक बार फिर करवट ले सकता है।
आइए जानते हैं दिल्ली के अलावा देशभर में आज कैसा मौसम रहने वाला है।
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली में मंगलवार यानी आज दिनभर बादल छाए रहने, गर्जन वाले बादल बनने के साथ-साथ हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभवाना है। वहीं, इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।वहीं, मौसम विभाग की मानें तो 28, 29 और 30 अगस्त को राजधानी में मौसम कमोबेश एक जैसा रहेगा। इन तीन दिनों के दौरान आसमान में बादलों की मौजूदगी होगी और हल्की वर्षा या फुहारें पड़ सकती हैं। 31 अगस्त को मौसम सुहावना रहेगा और हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्लीवाले हो जाएं सावधान! आज तेज हवा के साथ होगी जोरदार बारिश, जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
गुजरात में भारी बारिश से कई गांव बाढ़ से प्रभावित
सरदार सरोवर नर्मदा बांध के 23 गेट खोल दिए गए हैं। बीते 24 घंटे में एक महिला सहित तीन की मौत की सूचना है। भारी बारिश से अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, राजकोट के अलावा दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को केंद्र सरकार की ओर से हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है।