गृह मंत्रालय में हुई हाईलेवल मीटिंग, NSA बोले- बड़ा हमला था
पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमलों के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद रहे। इस बैठक में आतंकी हमले को लेकर चर्चा की गई।
नई दिल्ली । पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमलों के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद रहे। इस बैठक में आतंकी हमले को लेकर चर्चा की गई।
नार्थ ब्लॉक में हुई बैठक में मौजूद एनएसए अजित डोभाल ने कहा कि यह एक बड़ा हमला था। गृह मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में 3 नागरिक, 4 पुलिसकर्मी व तीन आतंकी मारे गए। साथ ही मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई कि इस हमले के पीछे 'लश्कर ए तैयबा' का हाथ है।
गौरतलब है कि पंजाब के गुरदासपुर में 11 घंटे चले इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस के जवानों ने सभी आतंकियों को मार गिराया।
इस हमले को लेकर संसद में भी हंगामा हुआ। विपक्षी दल इस हमले पर सरकार से बयान देने की मांग कर रहे थे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल लोकसभा में गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले पर बयान देंगे।
कांग्रेस ने हमले के दौरान गृहमंत्री के एमपी दौरे पर सवाल उठाया। हालांकि राजनाथ सिंह ने हमले के बाद हालात का जायजा लेने के लिए बैठक की।